शोएब मलिक ने पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस नवल सईद को भेजे फ्लर्टी मेसेज?, ताजा इंटरव्यू से मचा बवाल

शोएब मलिक ने हाल ही में पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस सना जावेद से शादी की है. लेकिन उनका नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर के साथ भी जोड़ा जा रहा था. इस बीच ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने एक और पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस को मेसेज भेजे थे.

By Bharat Malhotra Last Updated on - April 5, 2024 1:36 PM IST

शोएब मलिक ने जब पाकिस्तानी अदाकारा सना जावेद के साथ शादी का ऐलान किया था तब कई लोग हैरान रह गए थे. इसी के साथ यह बात भी सामने आई थी कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के इस पूर्व कप्तान ने भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से पहले ही तलाक ले लिया था. शोएब और सानिया के बीच संबंधों में दरार की बातें काफी समय से चल रही थीं लेकिन दोनों ने कभी इस पर खुलकर बात नहीं की थी. लेकिन इस बीच यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शोएब ने एक और पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस को भी फ्लर्टी मेसेज भेजे थे.

सना जावेद से शादी से पहले शोएब मलिक का नाम पाकिस्तान की ऐक्ट्रेस और मॉडल आयशा उमर से भी जोड़ा जा रहा था. लेकिन सना जावेद से शादी कर मलिक ने सभी को हैरान कर दिया था. शोएब और सना की मुलाकात रमजान स्पेशल प्रोग्राम में हुई थी. और उसके बाद दोनों करीब आते गए. शोएब से शादी करने के लिए साना ने अपने पहले पति उमर जसवाल से तलाक लिया था.

Powered By 

लेकिन अब शोएब मलिक एक और विवाद में फंस गए हैं. खबर है कि सना से शादी से पहले वह सिर्फ आयशा उमर के ही करीब नहीं थे बल्कि उन्होंने एक और पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस को फर्ल्ट वाले मेसेज भेजे थे. पाकिस्तानी अदाकारा नवल सईद ने एक शो में इस बात का इशारा किया. उन्होंने खुलासा किया कि इंस्टाग्राम के डीएम में उन्हें क्रिकेटर्स की ओर से मेसेज आ रहे थे.

नवल पाकिस्तान की जानी-मानी ऐक्ट्रेस हैं. शो के होस्ट ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें ऐक्टर्स की ओर से फ्लर्टी मेसेज आते थे, तो उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें अभिनेताओं नहीं बल्कि क्रिकेटर्स की ओस से डीएम आते थे. उन्होंने कहा कि यह काफी सस्ती हरकतें थीं और खास तौर पर क्रिकेटर्स की ओर से ऐसा ठीक नहीं लगता.

उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेटर्स वैश्विक मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्हें अच्छी तरह पेश आना चाहिए. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनके पास क्रिकेटर्स द्वारा उन्हें भेजे गए संदेशों के सभी स्क्रीनशॉट मौजूद हैं.

उनसे जब पूछा गया कि क्या इन क्रिकेटर्स में शोएब मलिक का नाम भी शामिल था, तो नवल ने इसका जवाब देने से बचने की कोशिश की. लेकिन बाद में उन्होंने हंसना शुरू कर दिया. इससे दर्शक हैरान रह गए. फैंस अब यह कयास लगाने में जुटे हैं कि क्या शोएब ने नवल को वाकई कोई फ्लर्टी मेसेज भेजे थे.