दिनेश कार्तिक ने 7 समुंदर पार जाकर तोड़ा धोनी का महारिकॉर्ड, इस लिस्ट में बने नंबर 1

दिनेश कार्तिक ने महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका में जाकर यह रिकॉर्ड तोड़ा.

By Bharat Malhotra Last Updated on - January 28, 2025 1:47 PM IST

दिनेश कार्तिक ने महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा टी20 रिकॉर्ड तोड़ा दिया है. कार्तिक टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए. 30 साल के कार्ति ने एसए20 2025 में पार्ल रॉयल्स की ओर से खेलते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. 27 जनवरी को डरबन जाइंट्स के खिलाफ मुकाबले में कार्तिक ने 15 गेंद पर 21 रन की पारी खेली. और इसके साथ ही उन्होंने धोनी के टी20 क्रिकेटमें 7432 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

कार्तिक एसए20 में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने. इस लीग की शुरुआत से पहले उन्हें धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 26 रन की जरूरत थी. अब चूंकि उनकी टीम इस टूर्नमेंट में बहुत अच्छा कर रही थी इस वजह से कार्तिक को बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा था. कार्तिक को आखिर मौका मिला और उन्होंने धोनी को पीछे छोड़ दिया. उनके नाम अब टी20 क्रिकेट में 361 पारियों में 7451 रन हो गए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 26.99 का रहा. और स्ट्राइक रेट 136.84 है.

Powered By 

वहीं धोनी ने 342 पारियों में 38.11 के औसत और 135.64 के स्ट्राइक रेट से टी20 क्रिकेट में 7432 रन बनाए. धोनी जल्द ही आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे. जहांउनके पास फिर मौका होगा कि वह दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लें.

कार्तिक के नाम जहां टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर का रिकॉर्ड है. वहीं धोनी IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर हैं. धोनी ने आईपीएलमें 5125 रन बनाए हैं. वहीं कार्तिक ने 4463 रन बनाए हैं.