This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: हार्दिक पांड्या से अलग होने के खबरों के बीच नताशा का वीडियो सामने आया, कही ये बड़ी बात
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक लंबे समय से साथ में नहीं दिखे हैं. दोनों ने आखिरी बार 14 फरवरी को फोटो शेयर की थी. अब दोनों के बीच तलाक की खबरें सामने आ रही है.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: May 26, 2024, 09:56 AM (IST)
Edited: May 26, 2024, 03:07 PM (IST)

मुंबई. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक की खबरें आ रही है. सोशल मीडिया पर आई इस खबर से फैंस हैरान हैं. हालांकि दोनों की तरफ से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, मगर दोनों लंबे समय से एक साथ भी नहीं दिखे हैं. तलाक की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर नताशा स्टेनकोविक का शनिवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह किसी अन्य शख्स के नजर आ रही हैं. इस दौरान जब उनसे तलाक की अफवाह को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा- ‘थैंक्यू वेरी मच’
नताशा स्टेनकोविक के साथ जिस शख्स की तस्वीर सामने आई है, उसका नाम एलेक्जेंडर एलेक्सलिक है और वह अभिनेत्री दिशा पाटनी का कथित बॉयफ्रेंड है. नताशा शनिवार को जैसे ही अपने घर से एलेक्जेंडर के साथ अपार्टमेंट से बाहर निकलीं, तो पैपाराजी ने उन्हें घेर लिया. एलेक्सलिक ने नताशा के साथ फोटो भी खिंचवाए. इस नई तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस इस पर अपनी राय दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Mumbai: Post divorce rumours with cricketer Hardik Pandya, Natasa Stankovic steps out in a cool chic look in Bandra pic.twitter.com/VscTOHPZE0
— IANS (@ians_india) May 25, 2024
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया के अलग-अलग हल्कों से हार्दिक के नताशा के साथ तलाक की खबरें जोर-शोर से सामने आ रही हैं. हालांकि, यह साफ नहीं हो सका है कि आखिरकार वे क्या कारण रहे, जिससे इन दोनों का रिश्ता इस मुकाम पर पहुंच गया.इस तस्वीर के बाद लोग अलग-अलग राय दे रहे हैं.
नताशा ने हटाया पांड्या सरनेम
बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक लंबे समय से साथ में नहीं दिखे हैं. दोनों ने आखिरी बार 14 फरवरी को फोटो शेयर की थी. अब दोनों के बीच तलाक की खबरें सामने आ रही है. हार्दिक-नताशा के तलाक की खबरों ने तूल उस वक्त पकड़ा, जब नताशा स्टेनकोविच ने अपने इंस्टाग्राम से अपना सरनेम ‘पांड्या’ हटा दिया. इसके अलावा नताशा आईपीएल मैच के दौरान एक बार भी पति हार्दिक पांड्या को सपोर्ट करने स्टेडियम भी नहीं पहुंची थी