'मेरी चिंता छोड़ो'... कैंसर से लड़ रहीं आकाश दीप की बहन का इमोशनल मेसेज
नई दिल्ली: एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार पेसर आकाश दीप ने मैच के बाद एक बहुत इमोशनल बात कही थी. आकाश दीप ने अपने इस प्रदर्शन को अपनी बहन को समर्पित किया था. उन्होंने बताया था कि उनकी बहन को कैंसर है. यह बताते हुए…
नई दिल्ली: एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार पेसर आकाश दीप ने मैच के बाद एक बहुत इमोशनल बात कही थी. आकाश दीप ने अपने इस प्रदर्शन को अपनी बहन को समर्पित किया था. उन्होंने बताया था कि उनकी बहन को कैंसर है. यह बताते हुए वह बहुत इमोशनल हो गए थे. बिहार से आने वाले इस पेसर ने मैच में 10 विकेट लिए थे. अब उनकी बहन ज्योति ने भी उनके लिए एक प्यारा और हौसला अफजाई करने वाला संदेश भेजा है.
ज्योति सिंह अपने भाई के इस कमाल के प्रदर्शन पर बहुत भावुक हैं. आकाश दीप ने कहा था कि यह बात उन्होंने अभी तक किसी को नहीं बताई कि उनकी बहन इस बीमारी से लड़ रही हैं.
समाचार चैनल आज तक से बात करते हुए ज्योति ने बताया कि इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने आकाश दीप से बात की थी. और कहा था कि वह उनकी सेहत की परवाह न करे और देश के लिए खेलने पर अपना ध्यान लगाए. ज्योति ने कहा कि वह आकाश के प्रदर्शन से बहुत खुश थीं. और इस मुश्किल वक्त में आकाश दीप के प्रदर्शन से पूरे परिवार में खुशी आई है.
ज्योति ने बताया कि उनका कैंसर थर्ड स्टेज पर था और उन्हें ईलाज के लिए छह और महीनों की जरूरत थी.
उन्होंने इस इंटरव्यू में आगे बताया- ‘यह भारत के लिए गर्व की बात है कि उसने 10 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले हम उससे मिलने एयरपोर्ट गए थे. मैंने उससे कहा था, ‘मैं बिलकुल ठीक हूं. मेरी चिंता मत करो. सिर्फ देश के लिए अच्छा करो.’ मेरा कैंसर थर्ड स्टेज पर है और डॉक्टरों का कहना है कि इलाज छह महीने तक चलेगा. इसके बाद हम देखेंगे.’
उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘जब आकाश विकेट लेता है तो मुझे बहुत खुशी होती है. जब भी वह विकेट लेता है तो हम सब तालियां बजाते हैं और इतना तेज चीयर करते हैं कि कॉलनी में पड़ोसी पूछने लगते हैं कि क्या हुआ.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे बिलकुल नहीं पता था कि आकाश ऐसा कुछ कहेगा. शायद हम सबके सामने यह बात करने के लिए अभी तैयार नहीं थे. लेकिन जिस तरह उसने भावुक होकर मेरे लिए यह कहा- यह प्रदर्शन मुझे समर्पित किया- यह बहुत बड़ी बात है. यह दिखाता है कि वह अपने परिवार और मुझे कितना प्यार करता है. परिवार की यह स्थिति होते हुए भी वह इस तरह का प्रदर्शन कर रहा है. और विकेट ले रहा है, यह बहुत बड़ी बात है. वह मेरे सबसे ज्यादा करीब है.’