ओलिवर ने झटके 6 विकेट, पाकिस्तान पहली पारी में 181 पर ढेर
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर की धारदार गेंदबाजी के आगे पहली पारी महज 181 रन पर ऑलआउट हो गई।
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर की धारदार गेंदबाजी के आगे पहली पारी महज 181 रन पर ऑलआउट हो गई।
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और महज एक रन पर ओपनर इमाम उल हक अपना विकेट गंवा बैठे।
इंग्लैंड, आयरलैंड में रन बनाने से आत्मविश्वास बढ़ा : बाबर
इसके बाद डेल स्टेन ने फखर जमां का विकेट हासिल कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। इस विकेट को हासिल करने के साथ ही स्टेन दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। स्टेन ने पूर्व दिग्गज शॉन पोलाक के 421 विकेट के रिकॉर्ड अपने नाम किया।
पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 71 रन बाबर आजम ने बनाए। पाकिस्तान के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। कप्तान सरफराज तो खाता भी नहीं खोल पाए। ओलिवर की चार गेंद का सामना कर वो बोल्ड हो कर मैदान से वापस लौटे।
डेल स्टेन ने तोड़ा शॉन पोलाक का टेस्ट रिकॉर्ड
तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 14 ओवर में 37 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। महज छठे टेस्ट में गेंदबाजी करने उतरे ओलिवर का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले एक पारी में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 38 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे।