×

स्टेन बने दक्षिण अफ्रीका से सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज, तोड़ा पोलाक का रिकॉर्ड

स्टेन अपने देश की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व दिग्गज शॉन पोलाक के 421 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 26, 2018 2:06 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में नया कीर्तिमान हासिल किया है। स्टेन अपने देश की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व दिग्गज शॉन पोलाक के 421 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में डेल स्टेन ने नया इतिहास रचा। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में स्टेन पहले नंबर पर पहुंच गए। स्टेन ने 89 टेस्ट मैच में 422वां विकेट हासिल करते ही दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी का नया इतिहास लिख डाला।

स्टेन निकले पूर्व दिग्गज शॉन पोलाक से आगे

डेल स्टेन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला विकेट हासिल करते ही शॉन पोलाक के टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए गए 421 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। स्टेन ने पाकिस्तानी ओपनर फखर जमां का विकेट हासिल किया और वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। पाकिस्तान के खिलाफ पारी की शुरुआत करने वाले स्टेन ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर ही विकेट हासिल कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया।

डेल स्टेन का टेस्ट करियर

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अब तक कुल 88 टेस्ट खेल चुके स्टेन ने मैच से पहले 421 विकेट हासिल किए थे। वह संयुक्त रूप से पहले स्थान पर काबिज थे। 89 वां टेस्ट खेलते हुए 422वां विकेट हासिल कर स्टेन पोलाक से आगे निकल गए हैं। पोलाक ने 108 टेस्ट मैच में कुल 421 टेस्ट विकेट हासिल किए थे।

केवल शॉन पोलाक को पीछे छोड़ने के लिए नहीं खेल रहा हूं: स्टेन

स्टेन दक्षिण अफ्रीका के सफलतम टेस्ट गेंदबाज बनने के अलावा विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 11वें स्थान पर हैं। स्टेन से ऊपर रिचर्ड हेडली (431), स्टुअर्ट ब्रॉड (433), कपिल देव (434), कर्टनी वॉल्श (519), ग्लेन मैक्ग्राथ (563), जेम्स एंडरसन (565), अनिल कुम्बले (619), शेन वॉर्न (708) और मुथैया मुरलीधरन (800) हैं।

मैच से पहले स्टेन ने कहा था, “मेरे अंदर एक से कहीं ज्यादा विकेट लेने की क्षमता है। मैने अभी तक अपने आप को पॉली से एक ज्यादा विकेट लेने के लिए बचाकर नहीं रखा है, मेरा लक्ष्य इससे बड़ा है।”

TRENDING NOW