×

केवल शॉन पोलाक को पीछे छोड़ने के लिए नहीं खेल रहा हूं: डेल स्टेन

तेज गेंदबाज स्टेन पूर्व क्रिकेटर शॉन पोलाक दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से एक विकेट दूर हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 25, 2018 12:48 PM IST

तेज गेंदबाज डेल स्टेन का कहना है कि वो केवल शॉन पोलाक के दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए नहीं खेल रहे हैं। स्टेन फिलहाल 421 टेस्ट विकेट के साथ पूर्व क्रिकेटर पोलाक के साथ बराबरी पर चल रहे स्टेन पाकिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने की तैयारी कर रहे हैं।

‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में जिम्मेदारी उठाएं पाक बल्लेबाज’

मैच से पहले स्टेन ने कहा, “मेरे अंदर एक से कहीं ज्यादा विकेट लेने की क्षमता है। मैने अभी तक अपने आप को पॉली से एक ज्यादा विकेट लेने के लिए बचाकर नहीं रखा है, मेरा लक्ष्य इससे बड़ा है।”

स्टेन पिछले दो साल से इस रिकॉर्ड के करीब हैं लेकिन इंजरी और फिटनेस की परेशानियों के चलते वो लगातार क्रिकेट नहीं खेल पाए और रिकॉर्ड से दूर रहे। हालांकि स्टेन ने माना कि इतना लंबा समय गुजरने के बाद जब ये रिकॉर्ड पूरा होगा तो उन्हें खुशी होगी।

चोटिल फिलैंडर की जगह डेन पैटरसन दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने कहा, “जब ये पूरा होगा, मुझे लगता कि ये खूबसूरत एहसास होगा। इसमें इतना ज्यादा समय लग गया है और इस तरह के रिकॉर्ड बना पाना बड़ी उपलब्धि होती है। मैं काफी सम्मानित महसूस करूंगा लेकिन उसके बाद मैं फिर अपने मार्क पर जाउंगा और एक और विकेट लेने की कोशिश करूंगा।”

श्रीलंका के दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में विषम परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद स्टेन अब पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में और बेहतर करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, “एक बार फिर से लाल गेंद मिलना शानदार है। श्रीलंका तेज गेंदबाजों के लिए मुश्किल जगह है लेकिन जिस तरह की चीजें दिख रही हैं और नेट सेशन में जैसा खेल हो रहा है, वहां पर कुछ मसाला है।”

बल्लेबाजी टॉप ऑर्डर को लेकर कोई परेशानी नहीं: दक्षिण अफ्रीकी कोच

TRENDING NOW

पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में होने वाले टेस्ट मैच से पहले स्टेन ने कहा, “मैं वहां जाकर पांच दिन तक प्रतिद्वंदी क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हूं।”