×

चोटिल फिलैंडर की जगह डेन पैटरसन दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल

29 साल के डेन पैटरसन का फर्स्‍ट क्‍लास करियर शानदार रहा है। उन्‍होंने 23.56 की औसत से कुल 321 विकेट अपने नाम किए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 23, 2018 2:25 PM IST

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्‍तान के खिलाफ बॉक्सिंग डे पर शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच के लिए चोटिल तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर  की जगह डेन पैटरसन को टीम में शामिल किया है।

फिलैंडर को दाएं हाथ के अंगूठे में चोट के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा है। सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा।

पढ़ें: ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज हेडन बोले- इंडिया को जीतनी चाहिए टेस्‍ट सीरीज

इसकी घोषणा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के चयन संयोजक लिंडा ज़ोंडी ने कहा’ ‘पैटरसन लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और हम लंबे समय से उनके प्रदर्शन पर नजर रख रहे हैं। पहले टेस्‍ट में वो हमारे बैकअप होंगे।’

29 साल के पैटरसन का फर्स्‍ट क्‍लास करियर शानदार रहा है। उन्‍होंने 23.56 की औसत से कुल 321 विकेट अपने नाम किए हैं।

इससे पहले तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी के कवर के रूप में दक्षिण अफ्रीका ने डुआने ओलिवियर को शामिल किया है। घुटने में सर्जरी के कारण एंगिडी के फरवरी तक मैदान में वापसी की उम्‍मीद है।

पढ़ें: सोफी डेवाइन के ऑलराउंड प्रदर्शन से एडिलेड स्‍ट्राइकर्स को मिली जीत

पैटरसन ने अब तक 3 वनडे और 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीम में पहले से ही तीन तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन, कगीसो रबादा और ओलिवियर मौजूद हैं। ऐसे में पैटरसन को टेस्‍ट में डेब्‍यू के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम:

TRENDING NOW

फाफ डू प्‍लेसिस (कप्‍तान), हाशिम अमला, टेंबा बावूमा, थिउनिस डे ब्रूएन, क्विंटन डी कॉक, डीन एल्‍गर, जुबेर हमजा, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डुआने ओलिवियर, डेन पैटरसन, कगीसो रबादा, डेल स्‍टेन।