×

WBBL 2018-19: सोफी डेवाइन के ऑलराउंड प्रदर्शन से एडिलेड स्‍ट्राइकर्स को मिली जीत

एडिलेड स्‍ट्राइकर्स ने मेलबर्न स्‍टार्स के सामने 173 रन का लक्ष्‍य रखा था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 23, 2018 1:49 PM IST

सोफी डेवाइन (95 रन, 41/5) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर एडिलेड स्‍ट्राइकर्स ने मेलबर्न स्‍टार्स को 19 रन से हराकर महिला बिग बैश लीग (डब्‍ल्‍यूबीबीएल)  में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

एडिलेड स्‍ट्राइकर्स की ओर से रखे गए 173 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्‍टार्स टीम 9 विकेट पर 153 रन ही बना सकी। उसकी ओर से मिगन डू प्रीज ने सबसे अधिक 33 रन की पारी खेली जबकि लिजेल ली ने 13 गेंदों पर 25 रन बनाए।

पढ़ें: ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज हेडन बोले- इंडिया को जीतनी चाहिए टेस्‍ट सीरीज

सदरलैंड 23 रन पर नाबाद रहीं वहीं कप्‍तान ऑसबर्न 16 रन बनाकर आउट हुईं। एडिलेड स्‍ट्राइकर्स की ओर से डेवाइन के 5 विकेट के अलावा मैक्‍ग्रा ने दो और प्राइस ने एक विकेट लिया।

इससे पहले मेलबर्न स्‍टार्स टीम ने टॉस जीतकर एडिलेड स्‍ट्राइकर्स को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। एडिलेड ने डेवाइन और ब्रिज पैटरसन (51) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 3 विकेट पर 172 रन बनाए।

डेवाइन ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 60 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्‍के लगाए जबकि पैटरसन ने 42 गेंदों पर दो चौके और एक छक्‍का लगाया। कप्‍तान और ओपनर सूजी बेट्स 12 रन बनाकर आउट हुईं।

पढ़ें: पर्थ की हार पर आलोचना से भड़के शास्त्री, कहा ‘बाहर बैठकर बुराई करना आसान’

TRENDING NOW

मेलबर्न स्‍टार्स की ओर से सदरलैंड, ऑसबर्न और हैनकॉक ने एक-एक विकेट लिया।