×

ICC Women's World T20: न्‍यूजीलैंड ने आयरलैंड को रौंदा

आयरलैंड के लिए सबसे अधिक रन गेबी लेविस (39) ने बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 18, 2018 1:03 PM IST

सोफी डेवाइन (51) की अर्धशतकीय पारी के बाद लेघ कास्पेरेक (3/19) की धारदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टी-20 महिला विश्व कप में आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया।

प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मैच में आयरलैंड को सबसे बड़ा नुकसान उसकी बल्लेबाजी के कारण हुआ। उसकी पारी 79 रनों पर ही सिमट गई, जिसे न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।

आय इसके अलावा, टीम की कोई भी बल्लेबाज अधिक समय तक मैदान पर नहीं टिक पाया और आयरलैंड की पारी 79 रनों पर ही सिमट गई।

न्यूजीलैंड के लिए इस पारी में लेघ के अलावा, लिया ताहुहु और अमीलिया केर ने भी अहम योगदान दिया। दोनों ने दो-दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा, जेस वाटकिन और सोफी ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया।

आयरलैंड की ओर से मिले लक्ष्य को हासिल करने में न्यूजीलैंड को अधिक समय नहीं लगा। उसने 7.3 ओवर में ही सोफी के अर्धशतक के दम पर हासिल कर लिया।

आयरलैंड की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए

TRENDING NOW

आयरलैंड की कप्‍तान डेलनी ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। उसकी शुरुआत अच्‍छी नहीं रही और टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। 30 रन कुल योग पर आयरलैंड के तीन विकेट आउट हो चुके थे।