×

ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज हेडन बोले- इंडिया को जीतनी चाहिए टेस्‍ट सीरीज

चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - December 23, 2018 1:12 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज मैथ्‍यू हेडन  ने विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा है कि मेहमान टीम को ऑस्‍ट्रेलिया में टेस्‍ट सीरीज जीतनी चाहिए।

चार मैचों की सीरीज में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। एडिलेड में खेला गया पहला टेस्‍ट मैच भारत ने 31 जबकि पर्थ में खेला गया दूसरा टेस्‍ट मैच ऑस्‍ट्रेलिया ने 146 रन से जीता था।

पढ़ें: ‘जसप्रीत बुमराह के खिलाफ अटैक करने से पहले दो बार सोचते हैं बल्लेबाज’

सीरीज का तीसरा टेस्‍ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा। हेडन का मानना है कि भारत संतुलित टीम है और उसकी गेंदबाजी इकाई भी बेहतरीन है। इसलिए हेडन को लगता है कि टीम इंडिया सीरीज जीत की दावेदार है।

पढ़ें: बांग्‍लादेश के खिलाफ लुइस और पॉल चमके, विंडीज ने 2-1 से जीती टी-20 सीरीज

हेडन ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा, ‘ मुझे लगता है कि टीम इंडिया को सीरीज जीतनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्‍योंकि उनकी संतुलित टीम है। उनकी गेंदबाजी भी शानदार है। स्पिन में उनकी गहराई है। घर से बाहर जीतना मुश्किल है लेकिन ये अलग नहीं होगा। लेकिन भारत को जीतनी चाहिए। वास्‍तव में वे दावेदार हैं। उन्‍हें अच्‍छी साझेदारी की जरूरत है जो उन्‍होंने अब तक नहीं की है।’

पढ़ें: उंगली की चोट बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने से नहीं रोक पाएगी: एरोन फिंच

इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्‍त्री ने इंग्‍लैंड दौरे पर दावा किया था कि मौजूदा टीम इंडिया पिछले दो दशक में अब तक की सर्वश्रेष्‍ठ टीम है। ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से 103 टेस्‍ट खेल चुके हेडन टीम इंडिया के हेड कोच के इस बयान से सहमत हैं।

पढ़ें: मेलबर्न पहुंचे हार्दिक पांड्या, बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले टीम इंडिया ने की प्रैक्टिस

TRENDING NOW

हेडन ने कहा, ‘ मुझे लगता है कि ऐसा है। मुझे लुगता है कि ऑस्‍ट्रेलिया में अब तक जो भी भारतीय टीम आई है उनमें से ये बेहतरीन टीम है। भारत की बल्‍लेबाजी में गहराई है। स्पिन गेंदबाजी में वो शानदार हैं। तेज गेंदबाजी आक्रमण भी उनके पास अच्‍छी है। युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिषभ पंत भी अच्‍छे हैं। उन्‍होंने टेस्‍ट में खुद को बेहतर तरीके से ढाला है।’