×

'कप्‍तान विराट कोहली से प्रेरणा लेती है टीम इंडिया'

ऑस्ट्रेलिया के लिए 1996 से 2008 के बीच 7 टेस्ट मैच खेलने वाले 47 साल के हॉग कही ये बात।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 22, 2018 6:14 PM IST

विराट कोहली को मैदान पर आक्रामक रवैये के कारण भले ही आलोचना झेलनी पड़ी हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने भारतीय कप्तान का बचाव करते हुए कहा है कि टीम उनसे प्रेरणा लेती है।

हॉग ने कहा, ‘विराट कोहली इस भारतीय टीम की ऊर्जा हैं। वह साफ तौर पर टीम के नेतृत्वकर्ता है और टीम उनसे प्रेरणा लेती है। आप उन्हें मैदान पर देखिये, उनमें गजब की ऊर्जा है और वह भारतीय टीम से भी ऐसा ही उम्मीद करते हैं।’

पढ़ें: एलिस पेरी ने खेली टी-20 करियर की श्रेष्‍ठ पारी, लगाया दूसरा शतक

उन्होंने कहा, ‘वह सामने आकर टीम का नेतृ्त्व करते हैं और दूसरे खिलाड़ियों को उनका अनुसरण करने को कहते हैं।’

कोहली की बल्लेबाजी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘एक बल्लेबाज के तौर पर भी कोहली किसी और बल्लेबाज की तुलना में कहीं बेहतर हैं। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ उस्मान ख्वाजा ही उनकी बल्लेबाजी को टक्कर देते दिखे।’

पढ़ें:  प्रियम और अक्षदीप के शतक, उत्तर प्रदेश के 4 विकेट पर 257 रन

ऑस्ट्रेलिया के लिए 1996 से 2008 के बीच 7 टेस्ट मैच खेलने वाले 47 साल के हॉग ने कहा, ‘वह दूसरों की तुलना में अलग तरह के बल्लेबाज हैं। वह आसानी से बाउंड्री लगाते हैं और स्ट्राइक बदलते रहते हैं। वह खेल के रूख को बदल देते हैं।’

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)