×

रणजी ट्रॉफी: प्रियम और अक्षदीप के शतक, उत्तर प्रदेश के 4 विकेट पर 257 रन

प्रियम 235 गेंद खेलकर अभी तक 113 रन की नाबाद पारी में 12 चौके और एक छक्के लगा चुके हैं।

Cricket-bat-and-ball

कप्तान अक्षदीप नाथ (106 रन) और प्रियम गर्ग (नाबाद 113) के शतकों की बदौलत उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के शुरुआती दिन त्रिपुरा के खिलाफ स्टंप तक 4 विकेट गंवाकर 257 रन बना लिए।

पढ़ें: एलिस पेरी ने खेली टी-20 करियर की श्रेष्‍ठ पारी, लगाया दूसरा शतक

दोनों बल्‍लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 207 रन की साझेदारी हुई। उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 7वें ओवर तक 21 रन पर सलामी बल्लेबाजों सहित तीन विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद अक्षदीप और प्रियम ने शानदार साझेदारी से टीम को अच्छे स्कोर की ओर अग्रसर किया। अक्षदीप हालांकि टी के बाद पवेलियन लौट गए, उन्हें राणा दत्ता (26 रन देकर दो विकेट) ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। उन्होंने 216 गेंद में 12 चौके और दो छक्के से 106 रन बनाए।

पढ़ें: कप्‍तान मिताली बोलीें- अब क्रिकेट पर ध्यान वापस लगाने का समय आ गया

प्रियम 235 गेंद खेलकर अभी तक 113 रन की नाबाद पारी में 12 चौके और एक छक्के लगा चुके हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर रिंकू सिंह 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।

(इनपुट-एजेंसी)

trending this week