×

कप्‍तान मिताली बोलीें- अब क्रिकेट पर ध्यान वापस लगाने का समय आ गया

हाल में कैरेबियाई सरजमीं पर हुए महिला विश्व टी20 में मिताली को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में अंतिम एकादश में नहीं शामिल किया गया था, तब उनके और टीम के कोच रमेश पोवार के बीच मतभेदों की बात सामने आई थी।

Mithali-Raj © IANS (File Image)

न्यूजीलैंड दौरे की तैयारियों में जुटी भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने फिर से ध्यान क्रिकेट पर वापस लगाने पर जोर दिया क्योंकि विश्व टी20 के विवादास्पद समापन के बाद टीम गलत कारणों से सुर्खियों में थी।

हाल में कैरेबियाई सरजमीं पर हुए महिला विश्व टी20 में मिताली को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में अंतिम एकादश में नहीं शामिल किया गया था, तब उनके और टीम के कोच रमेश पोवार के बीच मतभेदों की बात सामने आई थी। इसके बाद दोनों ने बीसीसीआई को पत्र लिखे लेकिन ये पत्र लीक हो गए।

पढ़ें: एलिस पेरी ने खेली टी-20 करियर की श्रेष्‍ठ पारी, लगाया दूसरा शतक

चयनकर्ताओं ने मिताली पर भरोसा कायम रखते हुए उन्हें टी20 टीम में बरकरार रखा और अगले महीने न्यूजीलैंड के दौरे पर वनडे में उनकी कप्तानी बरकरार रखी।

मिताली ने शनिवार को कहा, ‘जिस तरह से घटनाएं हुई, निश्चित रूप से खेल के लिए अच्छी नहीं थीं। इससे हर किसी पर अलग-अलग तरह का अलग तरीकों से असर पड़ा।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि अब चीजें सही हो गई हैं और हमें खेल पर, खिलाड़ियों पर और टीम पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।’

पढ़ें: ‘अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारता है भारत तो करने होंगे बड़े बदलाव’

मिताली ने कहा, ‘मैं यही कह सकती हूं कि पिछले कुछ समय मेरे और मेरे परिवारवालों के लिए काफी तनावपूर्ण रहे।’

उन्होंने कहा, ‘इससे निश्चित रूप से महिला क्रिकेट सुर्खियों में आ गया जिसकी जरूरत नहीं थी। जब आप टीम नहीं बल्कि क्रिकेट के इतर मुद्दों के बारे में बात करते हो तो ध्यान खेल से हट जाता है।’

मिताली ने कहा, ‘अब हमें न्यूजीलैंड का दौरा करना है, तो अब समय आगे बढ़ने का है। आगे बढ़ो और अधिक सकारात्मक रहो।’

(इनपुट-एजेंसी)

trending this week