×

सुरेश रैना की जगह अक्षदीप नाथ बने यूपी रणजी टीम के कप्तान

भारतीय बल्लेबाज रैना उत्तर प्रदेश की वनडे टीम की कप्तानी करते रहेंगे।

Suresh Raina © AFP

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को उत्तर प्रदेश रणजी टीम के कप्तान पद से हटा दिया गया है, उनकी जगह लखनऊ के अक्षदीप नाथ को ये जिम्मेदारी दी गई है। रणजी टीम की कप्तानी से हटने के बाद भी रैना विजय हजारे और बाकी सीमित ओवर टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की वनडे टीम की कप्तानी करते रहेंगे।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के मीडिया प्रभारी एए खान तालिब ने बताया कि लखनऊ के अक्षदीप नाथ को रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी (एक दिवसीय) की कमान सुरेश रैना के हवाले की गई है। इसी के साथ टीम का कोच मंसूर अली को और बल्लेबाजी कोच पविंदर सिंह को बनाया गया है। सीनियर टीम का शिविर कानपुर में 10 सितम्बर से लगने जा रहा है।

अक्षदीप ने 13 प्रथम श्रेणी मैचों में 38.76 के औसत से रन बनाए हैं। वो किंग्स इलेवन पंजाब, गुजरात लायंस की ओर से आईपीएल में भी खेल चुके हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश टीम की कप्तानी मिलना गर्व की बात है। अक्षदीप ने 2005 में पहली बार बीसीसीआई की जूनियर ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की तरफ से हिस्सा लिया। इसके बाद से उत्तर प्रदेश के लिए विजय हृजारे, मुश्ताक अली ट्वेंटी-20, रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

trending this week