×

बल्लेबाजी टॉप ऑर्डर को लेकर कोई परेशानी नहीं: दक्षिण अफ्रीकी कोच

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कोट ओटिस गिब्सन का कहना है कि घरेलू सीरीज में शीर्ष बल्लेबाजी क्रम अच्छा प्रदर्शन करेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 16, 2018 11:26 AM IST

पिछले कुछ समय से दक्षिण अफ्रीकी टीम के शीर्ष बल्लेबाजी क्रम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। प्रोटियाज टीम के टॉप तीन बल्लेबाज डीन एल्गर, एडेन मारक्रम और हाशिम आमला श्रीलंका के हालिया दौरे पर फ्लॉप रहे थे। लेकिन फिर भी कोच ओटिस गिब्सन को यकीन है कि पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

यूएई से बाहर बेहतर बल्लेबाजी करेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी

पाकिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मीडिया के सामने आए कोच गिब्सन ने कहा, “उन्हें (शीर्ष क्रम) लेकर कोई समस्या नहीं है। श्रीलंका में जो भी हुआ उसकी यहां कोई प्रासंगिकता नहीं है, भले ही पाकिस्तान स्पिनरों के साथ खेल रहा हो। यहां दक्षिण अफ्रीका में, विकेट उतना स्पिन नहीं करते, जितना श्रीलंका में था। एडेन ने पिछले साल 1000 रन बनाए थे और वो घरेलू हालातों से अच्छी तरह वाकिफ है। डीन के बारे में बात करूं तो वो अच्छा स्ट्रीट फाइटर है। वो हमेशा दोहरा शतक लगाने के करीब रहता है और ये शानदार है।”

पर्थ टेस्ट: नाथन लियोन ने झटका पांच विकेट हॉल, भारत 283 पर ऑलआउट

दक्षिण अफ्रीकी शीर्ष क्रम के तीसरे और सबसे सीनियर बल्लेबाज हाशिम आमला के बारे में कोच ने कहा, “मैंने इस हफ्ते उससे बात की और मुझे यकीन है कि वो आज नेट अभ्यास कर रहा है क्योंकि वो खुद भी अच्छा खेलने को बेताब है। टी20 चाहता है कि आप हर गेंद पर रन बनाए और हैश (हाशिम आमला) को खुलकर खेलने से पहले केवल कुछ गेंद छोड़ने का मौका चाहिए।” दरअसल आमला ने हाल ही में मजांसी सुपर लीग खत्म की है, ऐसे में टी20 से टेस्ट क्रिकेट की तरफ जाने के लिए उन्हें थोड़े समय की जरूरत पड़ेगी।

गति और उछाल वाली होगी सेंचुरियन की पिच

TRENDING NOW

सेंचुरियन में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए गिब्सन परंपरागत गति और उछाल वाली विकेट की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मेरे समय में आपको पता होता था कि सेंचुरियन की विकेट से क्या मिलने वाला है और आजकल ये थोड़ा बदल गया है। ग्राउंड कर्मचारियों को पता है कि हमें कैसी पिच चाहिए, एक अच्छी सेंचुरियन पिच जिसमें थोड़ी गति हो और थोड़ा उछाल। सेंचुरियन पर स्पिन कभी नहीं होता और अगर होता है तो वो मैच के चौथे या पांचवें दिन होता है। पिछले साल ये पहले सेशन में टर्न होने लगी थी जो कि काफी अलग था।”