चेतेश्वर पुजारा और शेल्डन जैक्सन ने लगाया शतक, इंडिया ब्लू ने पहली पारी में बनाए 707 रन

दूसरे दिन के खेल में बल्लेबाजों का रहा बोलबाला, दूसरे दिन इंडिया ब्लू के बल्लेबाजों ने 350 से ज्यादा रन बनाए

By Indo-Asian News Service Last Updated on - September 6, 2016 10:29 AM IST
चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक बनाया © AFP
चेतेश्वर पुजारा ने 166 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी क्लास का परिचय दिया © AFP

मयंक अग्रवाल(161) के बाद चेतेश्वर पुजारा(166) और शेल्डन जैक्सन(105) के शतकों की बदौलत इंडिया ब्लू ने दिलीप ट्रॉफी के तीसरे मैच में सोमवार को इंडिया ग्रीन के खिलाफ पहली पारी में 707 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया। ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में गुलाबी गेंद से खेले जा रहे दिन-रात के इस चार दिवसीय मैच में कप्तान गौतम गंभीर(90) की टीम इंडिया ब्लू ने दूसरे दिन भी लगभग पूरे दिन बल्लेबाजी की। तीन विकेट पर 336 रन के पहले दिन के स्कोर से आगे खेलने उतरी इंडिया ब्लू की पारी को पुजारा और अभिमन्यू मिथुन (32) ने सधे अंदाज में आगे बढ़ाना शुरू किया।

पुजारा ने मिथुन के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रनों की, दिनेश कार्तिक(48) के साथ पांचवे विकेट के लिए 108 रनों की और परवेज रसूल(25) के साथ छठे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारियां निभाई। पुजारा 542 के कुल योग पर श्रेयस गोपाल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो पवेलियन लौटे। उन्होंने 280 गेंदों की अपनी नायाब पारी में 24 चौके लगाए। जैक्सन ने इसके बाद कर्ण शर्मा(57) के साथ आठवें विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 700 के करीब पहुंचा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने 5.94 की तेज रन गति से ये रन जोड़े। 114 गेंदों की अपनी तेज तर्रार पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाने वाले जैक्सन आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। श्रेयष गोपाल की गेंद पर अंकित राजपूत ने उनका कैच लिया। [Also Read: आईसीसी वनडे रैंकिंग जारी, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को रैंकिंग में मिला फायदा]

Powered By 

कर्ण शर्मा ने भी 66 गेंदों की अपनी पारी में तेज हाथ दिखाए और छह चौके तथा दो छक्के जड़े। सुरेश रैना की इंडिया ग्रीन की तरफ से श्रेयस गोपाल ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए, जबकि अशोक डिंडा को दो विकेट मिले। इस मैच की टीम विजेता फाइनल में युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया रेड से भिड़ेगी।