×

आईसीसी वनडे रैंकिंग जारी, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को रैंकिंग में मिला फायदा

पाकिस्तान 86 प्वाइंट के साथ 9वें नंबर पर है। पाकिस्तान इस समय वेस्टइंडीज से भी पीछे है जो आठवें नंबर पर काबिज है। यहां तक कि बांग्लादेश भी पाकिस्तान से ऊपर है और वह 98 अंकों के साथ 7वें नंबर पर काबिज है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - September 5, 2016 1:40 PM IST

 © Getty Images
© Getty Images

श्रीलंका के खिलाफ 4-1 से सीरीज जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ 4-1 से सीरीज जीतने वाली इंग्लैंड टीम ने हाल ही में आईसीसी के द्वारा जारी की गई वनडे रैंकिंग में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया जो वर्तमान में शीर्ष रैंक वनडे टीम है उसके कुल प्वाइंट 124 हो गए हैं और वह दूसरे नंबर पर बनी हुई न्यूजीलैंड टीम से 11 अंक आगे है। वहीं श्रीलंका ने सीरीज हारने के बावजूद सिर्फ एक प्वाइंट गंवाया है और अभी वे छठवें नंबर पर बरकरार हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतने के साथ ही इंग्लैंड टीम को एक अंक का फायदा हुआ है और वह 109 अंकों के साथ भारत(110) और दक्षिण अफ्रीका(110) के बाद पांचवे स्थान पर है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दशमलव के अंकों का अंतर है। पाकिस्तान सीरीज हार के साथ ही प्वाइंट टेबल में रसातल पर चला गया है। पाकिस्तान 86 प्वाइंट के साथ 9वें नंबर पर है। पाकिस्तान इस समय वेस्टइंडीज से भी पीछे है जो आठवें नंबर पर काबिज है। यहां तक कि बांग्लादेश भी पाकिस्तान से ऊपर है और वह 98 अंकों के साथ 7वें नंबर पर काबिज है।

इस रैंकिंग के साथ ही पाकिस्तान के आईसीसी विश्व कप 2019 में क्वालीफाई होने पर भी प्रश्नचिन्ह लग गए हैं। इस टूर्नामेंट के कट- ऑफ के लिए सिर्फ एक साल का समय ही बाकी है। होस्ट इंग्लैंड समेत रैंकिंग की टॉप अन्य सात टीमों को स्वतः टूर्नामेंट में प्रवेश मिल जाएगा वहीं अन्य दो टीमों को बांग्लादेश में साल 2018 में आयोजित किए जाने वाले क्वालीफिकेशन ईवेंट में होने वाले मैचों के आधार पर टूर्नामेंट में सम्मिलित किया जाएगा। इस ईवेंट में भी 10 टीमें हिस्सा लेंगी।

TRENDING NOW

1 ऑस्ट्रेलिया 124 (+1)
2 न्यूजीलैंड 113
3 भारत 110
4 दक्षिण अफ्रीका 110
5 इंग्लैंड 109 (+1)
6 श्रीलंका 101 (-1)
7 बांग्लादेश 98
8 वेस्टइंडीज 94
9 पाकिस्तान 86 (-1)
10 अफगानिस्तान 49
11 जिम्बाब्वे 46
12 आयरलैंड 43