दिलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भिड़ेंगी इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन की टीमें

कई खिलाड़ियों के पास चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचने का मौका होगा

By Manoj Shukla Last Published on - September 7, 2017 10:19 AM IST
गुलाबी गेंद से खेला जाएगा मुकाबला © Getty Images (Representational Image)
गुलाबी गेंद से खेला जाएगा मुकाबला © Getty Images (Representational Image)

आज से दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है और पहले मुकाबले में इंडिया ग्रीन का सामना इंडिया रेड से होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला डे-नाइट और पिंक (गुलाबी) गेंद से खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत के कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेलेंगे और खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे। कई खिलाड़ियों के पास मौका होगा कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करें। इस मुकाबले में घरेलू खिलाड़ियों के साथ-साथ भारत के कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद मुरली विजय क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे। विजय पहली बार गुलाबी गेंद से मैच खेलेंगे। वहीं रेड्स के कप्तान अभिनव मुकुंद साल 2016 में गुलाबी गेंद से मैच खेल चुके हैं। रेड की टीम में अभिनव मुकुंद, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, अशोक डिंडा जैसे बड़े खिलाड़ी हैं तो वहीं ग्रीन की टीम में मुरली विजय, तिहरा शतक लगा चुके करुण नायर, पार्थिव पटेल जैसे सितारे मौजूद हैं। इन सभी खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा।

Powered By 

भारत को अपने घरेलू सीजन में कई बड़ी टीमों के खिलाफ खेलना है और ऐसे में ये सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को दिखाना चाहेंगे कि मौका मिलने पर वो भी अपना दम खम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ये भी पढ़ें: इस बल्लेबाज ने 50 गेंदों के बाद खोला खाता, 4 घंटे में लगाया अर्धशतक और पूरे दिन की बल्लेबाजी

इंडिया रेड: अभिनव मुकुंद, प्रियांक पांचाल, सुदीप चटर्जी, इशांक जग्गी, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, बाबा इंद्रजीत, कृष्णअप्पा गौथम, कर्ण शर्मा, बासिल थंपी, धवन कुलकर्णी, अशोक डिंडा, राहुल सिंह, चामा मिलिंड।

इंडिया ग्रीन: मुरली विजय, रविकुमार समर्थ, प्रशांत चोपड़ा, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, अंकित बावने, पार्थिव पटेल, शहबाज नदीम, परवेज रसूल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल, मयंक डागर, अनिकेत चौधरी।