Duleep Trophy: बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल हुआ रद्द

इंडिया ब्‍लू और इंडिया ग्रीन के बीच द‍लीप ट्रॉफी मुकाबला खेला जा रहा है।

By Press Trust of India Last Updated on - August 19, 2019 9:07 PM IST

रात को भारी बारिश के कारण इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच दलीप ट्राॅफी के पहले मैच के तीसरे दिन भी एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। बारिश के चलते मैदान गीला था और पूरे दिन परिस्थितियों में सुधार नहीं हुआ जिसके कारण अंपायरों को लगातार दूसरे दिन एक भी गेंद फेंके बिना दिन का खेल रद्द करना पड़ा।

पढ़ें:- साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान

Powered By 

रविवार को भी मैदान गीला होने के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। शनिवार को बारिश से प्रभावित पहले दिन 49 ओवर का खेल हो पाया था जिसमें इंडिया ब्लू का स्कोर छह विकेट पर 112 रन रहा था। बंगाल के तेज गेंदबाज इशान पोरेल ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिसमें अंडर 19 भारतीय टीम के उनके पूर्व साथी शुभमन गिल का विकेट भी शामिल है।

पढ़ें:- अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्‍मद शहजाद पर लगाया एक साल का प्रतिबंध

इंडिया ग्रीन के कप्तान फैज फजल ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद उनके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। फाॅर्म में चल रहे रुतुराज गायकवाड़ 62 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से 30 रन बनाने के बाद तनवीर उल हक (36 रन पर दो विकेट) की गेंद पर बोल्ड हुए। महाराष्ट्र के अनुभवी बल्लेबाज अंकित बावने 103 गेंद में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।