×

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान

पहले तीन मैच में मनीष और आखिरी दो मैच में श्रेयस अय्यर संभालेंगे टीम की कमान।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 19, 2019 7:50 PM IST

साउथ अफ्रीका टीम के इंडिया दौरे से पहले इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने सोमवार को  टीम का ऐलान कर दिया। पहले तीन मैचों के लिए मनीष पांडे को इंडिया ए की कमान सौंपी गई है। चौथे और पांचवें मैच में श्रेयस अय्यर इंडिया ए टीम का नेतृत्‍व करेंगे।

पढ़ें:- अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्‍मद शहजाद पर लगाया एक साल का प्रतिबंध

पहले तीन मैचों में इशान किशन बतौर विकेटकीपर बल्‍लेबाज टीम का हिस्‍सा होंगे जबकि आखिरी दो मैच में संजू सैमसन ये जिम्‍मदारी संभालेंगे। इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच सभी पांच वनडे मुकाबले 29 अगस्‍त से छह सितंबर के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।

पहले तीन वनडे की 15 सदस्‍यीय टीम: मनीष पांडे (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, इशान किशन (विकेट कीपर), विजय शंकर, शिवम दुबे, क्रुणाल पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, खलील अहमद, नितीश राणा।

पढ़ें:- ब्रैड हैडिन बने सनराइजर्स हैदराबाद के नए सहायक कोच

TRENDING NOW

चौथे और पांचवें वनडे की 15 सदस्‍यीय टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल, प्रशांत चोपड़ा, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, संजू सैमसन (विकेट कीपर), नितीश राणा, विजय शंकर, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, इशान पोरेल।