×

ब्रैड हैडिन बने सनराइजर्स हैदराबाद के नए सहायक कोच

आईपीएल 2020 के दौरान हैडिन मुख्‍य कोच ट्रेविस बेलिस के साथ मिलकर काम करेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - August 19, 2019 6:34 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हैडिन को अपना सहायक कोच नियुक्त किया है। सनराइजर्स ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। हैडिन मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के साथ काम करेंगे जिनको इसी साल फ्रेंचाइजी ने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है।

पढ़ें:- आर्चर की क्‍लास लेने वाले अख्‍तर को युवराज ने दिया जवाब, कहा- तुम अपने समय में..

TRENDING NOW

बेलिस टॉम मूडी का स्थान ले रहे हैं जबकि हैडिन, साइमन हेलमोट की जगह पर आएंगे। बेलिस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार 2012 और 2015 में आईपीएल खिताब दिलाया है। हैडिन को कोचिंग का अनुभव भी है। वह 2017 में ऑस्ट्रेलिया के फील्डिंग कोच रहे थे। इससे पहले वे ऑस्ट्रेलिया-ए के साथ कोच थे।