×

आर्चर की क्‍लास लेने वाले अख्‍तर को युवराज ने दिया जवाब, कहा- तुम अपने समय में..

लॉर्ड्स टेस्‍ट के दौरान जोफ्रा आर्चर की बाउंसर पर स्‍टीव स्मिथ घायल हो गए थे।

Shoaib Akhtar (L), yuvraj Singh (R)

Shoaib Akhtar (L), yuvraj Singh (R)

जोफ्रा आर्चर की बाउंसर पर ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ चोटिल हो गए थे, लेकिन लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्‍ट डेब्‍यू कर रहे आर्चर ने इसके बावजूद स्मिथ के पास जाकर हालचाल पूछने की जहमत तक नहीं उठाई। अपने इस व्‍यवहार को लेकर आर्चर की काफी आलोचना भी हुई। पाकिस्‍तानी पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने इस व्‍यवहार के लिए आर्चर की जमकर खिंचाई की। इस मामले में अब युवराज सिंह का बयान आया है।

जी नहीं, युवराज सिंह ने आर्चर की आलोचना नहीं की है बल्कि उन्‍होंने हल्‍के फुल्‍के अंदाज में अख्‍तर के बयान पर चुटकी ली है। अख्‍तर ने ट्वीटर पर लिखा था, “बाउंसर क्रिकेट का हिस्‍सा है, लेकिन जब भी इसके कारण गेंद बल्‍लेबाज के सिर पर जाकर लगती है और वो गिर जाता है तो गेंदबाज को शिष्‍टाचार निभाते हुए बल्‍लेबाज के पास हालचाल पूछने के लिए जाना चाहिए। मैं अपने समय में ऐसा पहला खिलाड़ी होता था जो बल्‍लेबाज के पास हालचाल पूछने के लिए पहुंचता था।”

युवराज ने अख्‍तर के ट्वीट पर लिखा, “हां, मुझे पता है तुम ऐसा करते थे, लेकिन बल्‍लेबाज से तुम्‍हारे शब्‍द होते थे कि मैं उम्‍मीद करता हूं तुम ठीक होगे दोस्‍त क्‍योंकि आगे भी कुछ ऐसी ही गेंद आने वाली हैं।”

बता दें कि लॉर्ड्स टेस्‍ट के चौथे दिन 80 रन बनाकर खेल रहे स्मिथ गेंदबाज जोफ्रा अर्चार की बॉल गर्दन पर लगने के कारण दर्द से कहराते हुए गिर गए थे। एहतियात के तौर पर उन्‍हें वापस पवेलियन ले जाया गया। हालांकि करीब 40 मिनट बाद वो अपनी पारी पूरी करे के लिए एक बार फिर मैदान पर आए थे। इस मैच में वो अपने शतक से चूक गए थे। मैच के पांचवें दिन स्मिथ इस चोट के चलते नहीं खेल पाए थे।

trending this week