दिलीप ट्रॉफी: इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच दूसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ा

दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी

By Manoj Shukla Last Published on - September 20, 2017 11:12 PM IST
© Getty Images
© Getty Images

दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ग्रीन और इंडिया ब्लू के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। बारिश के कारण दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले बारिश शुरू हो गई जो शाम तक चलती रही। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए अंपायरों ने खेल को रद्द करने का फैसला लिया। बारिश ने इससे पहले इंडिया ब्लू और इंडिया रेड के बीच पिछले मैच में भी खलल डाला था और बारिश के कारण मैच ड्रॉ हो गया था। ये भी पढ़ें: एम एस धोनी बन गए ‘शार्प शूटर’, कोलकाता में लगाया सटीक निशाना

पहले दिन का खेल खत्म होने के दौरान इंडिया ग्रीन ने इंडिया ब्लू की टीम को 177 रन पर ढेर कर दिया था। इसके बाद इंडिया ब्लू ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 100 रन बना लिए थे। माना जा रहा था कि दूसरा दिन खेल के नतीजे के लिहाज से काफी अहम होगा लेकिन बारिश के कारण दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इससे पहले इंडिया ब्लू की तरफ से मनोज तिवारी और सुरेश रैना को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका और इंडिया ब्लू की टीम सिर्फ 177 रनों पर ढेर हो गई। इंडिया ग्रीन की तरफ से परवेज रसूल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 खिलाड़ियों को आउट किया।

Powered By 

इससे पहले इंडिया ब्लू के कप्तान रैना को उम्मीद थी कि इस मुकाबले में उनकी टीम हर हाल में जीत हासिल करेगी। लेकिन पहले खराब बल्लेबाजी और फिर बारिश ने रैना की उम्मीदों को फिलहाल टाल दिया है। प्वॉइंट्स टेबल में रैना की टीम इंडिया ब्लू 3 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं टेबल पर पहले नंबर पर इंडिया रेड है और इंडिया ग्रीन की टीम तीसरे नंबर पर है और उनका अब तक खाता भी नहीं खुल सका है।