श्रीलंका दौरे पर इंग्लैंड टेस्ट टीम में कीटन जेनिंग्स के चयन से सहमत हैं एड स्मिथ
इंग्लैंड टीम का श्रीलंका दौरा 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।
पूर्व क्रिकेटर एड स्मिथ ने श्रीलंका दौरे पर जाने वाली इंग्लैंड टेस्ट टीम में कीटन जेनिंग्स के चयन को सही ठहराया है। हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद जेनिंग्स के चयन पर कई सवाल उठ रहे थे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका दौरे के लिए रोरी बर्न्स और जो डेनली को स्क्वाड में मौका दिया है। दोनों ही खिलाड़ी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं और सलामी बल्लेबाजी के बेहतर विकल्प हैं।
भारत के खिलाफ सीरीज में जेनिंग्स के खराब प्रदर्शन पर बात करते हुए स्मिथ ने कहा, “ओवल टेस्ट में अगर आप इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान को मिलाकर भी सलामी बल्लेबाजों का औसत देखेंगे तो वो 20 होगा, इतना ही औसत जेनिंग्स का है। वो उस औसत के अनुरूप है। वहां हालात इतने ज्यादा कठिन थे। कुक के लिए भी 2018 में बल्लेबाजी आसान नहीं थी। मुरली विजय एक शानदार टेस्ट खिलाड़ी हैं और उसने आखिरी तीन मैच टीवी पर देखे।”
स्मिथ ने आगे कहा, “कीटन ने मुंबई में टेस्ट शतक लगाया है, जहां गेंद काफी स्पिन हो रही थी, इसलिए वो वहां से आत्मविश्वास ले सकता है। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खराब समय से गुजरना आपको सही हालात में लगा सकता है।” इंग्लैंड का श्रीलंका दौरे 5 अक्टूबर से शुरू होगा। पांच मैचों की वनडे सीरीज और एक टी20 मैच के बाद 6 नवंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। तीन मैचों की ये सीरीज 27 नवंबर कर चलेगी।