Advertisement
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5,000 रन के साथ 300 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं एलिस पेरी
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी ने भारत के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 5,000 रन और 300 विकेट पूरे कर लिए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने भारत के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 5,000 रन और 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। पेरी ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया की पहली और एकलौती महिला क्रिकेटर हैं।
पेरी ने पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ 27 ओवर में 76 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। और तीसरे दिन का खेल खत्म होने पेरी 98 गेंदो पर 27 रन बनाकर नाबाद हैं। जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 143 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन और 300 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में पेरी मोइन अली, ड्वेन ब्रावो, शाकिब अल हसन, डेनियल विटोरी, चामिंडा वास, शाहिद आफरीदी, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, अब्दुल रज्जाक, शॉन पोलॉक, सनथ जयसूर्या, जैक कैलिस, कार्ल हूपर, क्रिस केर्न्स, वसीम अकरम, इमरान खान, कपिल देव और इयॉन बॉथम के बाद 18वें स्थान पर हैं।
New Member Update: @EllysePerry
She joins elite club of cricketers with runs and wickets! pic.twitter.com/6cWTA6JTEd
— Women's CricZone (@WomensCricZone) October 2, 2021
भारतीय महिला टीम ने कारारा ओवल में खेले जा रहे एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 377 रन पर घोषित की जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में चार विकेट पर 143 रन बनाए हैं भारत से 234 रन पीछे चल रही है।
स्टंप्स तक एलिसे पेरी 98 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 27 और एश्ले गार्डनर 34 गेंदों पर एक चौके के सहारे 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से झूलन गोस्वामी और पूजा वस्त्राकर को अबतक दो-दो विकेट मिला है।
COMMENTS