×

इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप फाइनल में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेगी एलिस पैरी : मेग लैनिंग

एलिस पैरी पीठ में दर्द के कारण ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो मैच में नहीं खेली थीं. जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला भी शामिल है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Apr 02, 2022, 06:18 PM (IST)
Edited: Apr 02, 2022, 06:18 PM (IST)

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने शनिवार को बयान दिया कि उनकी स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी (Ellyse Perry) के इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप फाइनल में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलने की संभावना काफी अधिक है. पैरी पीठ में दर्द के कारण ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो मैच में नहीं खेली थीं. जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला भी शामिल है.

लैनिंग ने फाइनल मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘एलिस ने कल काफी कड़े ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया और आज भी उसने काफी ट्रेनिंग की है और वो काफी अच्छा महसूस कर रही है. ये निर्भर करेगा कि वो आज दोपहर कैसा करती हैं, ये उनकी आखिरी बाधा होगी जिसे उन्हें पार करना होगा. लेकिन इस समय सबकुछ अच्छा है. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वो निश्चित रूप से एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेल सकती है और अभी तक स्थिति यही है. उसने पिछले दो हफ्तों से गेंदबाजी नहीं की है तो उसके लिए आते ही फाइनल में गेंदबाजी करना मुश्किल होगा.’’

TRENDING NOW

लैनिंग ने कहा, ‘‘एलिस एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और उसने लंबे समय में, खासकर इस 50 ओवर के फॉर्मेट में ये दिखाया भी है. बल्लेबाजी में उनका औसत 50 का है और गेंद से भी रिकॉर्ड शानदार है. इस तरह का अनुभव रखने वाली खिलाड़ी का हमारी टीम का हिस्सा होना मनोबल बढ़ाने वाला है जिसने बड़े मंच पर पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है. ’’