अब नहीं कोई लड़ाई... पूर्व कप्तान ने दिल खोलकर की जायसवाल की तारीफ- कहा...
यशस्वी जायसवाल और अजिंक्य रहाणे में सब ठीक नहीं चल रहा है… ऐसी खबरें बीते दिनों खूब चर्चा में थीं. लेकिन अब टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज रहाणे ने उम्मीद जताई है कि बाएं हाथ का कमाल का बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच…
यशस्वी जायसवाल और अजिंक्य रहाणे में सब ठीक नहीं चल रहा है… ऐसी खबरें बीते दिनों खूब चर्चा में थीं. लेकिन अब टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज रहाणे ने उम्मीद जताई है कि बाएं हाथ का कमाल का बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज आज शुक्रवार से हेडिंग्ले में हो रहा है.
अपने यूट्यूब चैनल पर रहाणे ने कहा, ‘निजी तौर पर मेरा मानना है कि यशस्वी जायसवाल इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे. क्योंकि इंग्लैंड में पारी का आगाज करना बहुत अहम होता है.’
उन्होंने कहा, ‘जायसवाल के पास इसकी क्षमता है- वह एक छोर नियंत्रित कर सकते हैं और अगर जरूरत हो आक्रामक होकर भी खेल सकते हैं. तो, मैं जायसवाल को इंग्लैंड में खेलते देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.’
इस साल अप्रैल में ऐसी खबरें आई थीं कि मुंबई के इन दोनों क्रिकेटर्स के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. रणजी ट्रॉफी में मुंबई को जम्मू-कश्मीर के हाथों मिली हार के बाद इन दोनों खिलाड़ियों के रिश्तों में तल्खी की खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
रहाणे ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. और जायसवाल अब भारतीय टीम के बतौर ओपनर पहली पसंद हैं.
साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रहाणे की कप्तानी में ही भारत ने जीत हासिल की थी. इसके साथ ही इस पूर्व बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे पेसर्स से भी इंग्लैंड में अच्छा खेल दिखाने की उम्मीद जताई.