×

ENG vs IND Day 4: लीड्स में भारत की स्थिति मजबूत, पंत और राहुल ने जीत लिया सबका दिल

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को लीड्स टेस्ट में 371 रन का बड़ा लक्ष्य दिया है. भारत के लिए दूसरी पारी में पंत और राहुल ने शानदार शतक ठोका.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jun 23, 2025, 11:13 PM (IST)
Edited: Jun 23, 2025, 11:19 PM (IST)

 ENG vs IND Day 4: भारत ने सोमवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (118 रन) और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (137 रन) की शतकीय पारियों से दूसरी पारी में 364 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य दिया जिसने स्टंप तक बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए. दिन का खेल खत्म होने पर बेन डकेट नौ और जाक क्राउली 12 रन बनाकर खेल रहे थे.

पंत ने दूसरी पारी में भी लगाया शतक

लीड्स के मैदान पर फैंस ने एक बार फिर से ऋषभ पंत की धमाकेदार पारी देखी. पंत ने पहली पारी में शतक लगाने के बाद दूसरी पारी में भी इस सिलसिले को जारी रखा. पंत ने दूसरी पारी में भी बल्ले से गजब का खेल दिखाते हुए 118 रन ठोक दिए. ऋषभ पंत की पारी की बात करें तो उन्होंने लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 140 गेंद का सामना किया. इसमें उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के लगाए. पंत भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज भी बने जिन्होंने एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोका है. वहीं दुनिया की बात करें तो वह इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उनसे पहले यह कारनामा जिम्बाब्वे के एंडी फ्लॉवर ने किया था.

TRENDING NOW

केएल राहुल की सेंचुरी में दिखा क्लास

भारतीय टीम के कमाल लाजवाब बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला एक बार फिर इंग्लैंड की धरती पर जमकर चला है. राहुल ने लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में बल्ले से धमाल मचाते हुए शानदार शतक ठोका है. न्होंने लीड्स की दूसरी पारी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 137 रन की पारी खेली. राहुल ने अपनी पारी में 247 गेंद का सामना किया. अपनी पारी में केएल राहुल ने 18 चौके लगाए.