This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
ENG vs IND: पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 7 महीने बाद स्टार ऑलराउंडर की वापसी
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ होने वाले हेडिंग्ले टेस्ट से पहले अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लिश टीम में 7 महीने बाद स्टार ऑलराउंडर की वापसी हुई है.
Written by Saurav Kumar
Published: Jun 18, 2025, 07:32 PM (IST)
Edited: Jun 18, 2025, 07:41 PM (IST)

England Playing 11 Announced: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होना है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला इंग्लैंड के हेडिंग्ले में होगा. इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड ने आज अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है.
इंग्लिश टीम ने हेडिंग्ले टेस्ट के लिए जो प्लेइंग 11 का ऐलान किया है. उसमें 7 महीने बाद टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की वापसी हो रही है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम के प्लेइंग 11 की घोषणा की है.
Team news from Leeds ahead of a BIG week 📋
— England Cricket (@englandcricket) June 18, 2025
Ready to face @BCCI 👊
7 महीने बाद क्रिस वोक्स की हुई वापसी
इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर यह है कि टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स आखिरकार टेस्ट टीम में वापस लौट चुके हैं. क्रिस वोक्स ने इंग्लिश जर्सी में अपना आखिरी टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेला था. इस टेस्ट के बाद वोक्स पहली बार इंग्लिश जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे. वोक्स इंग्लैंड के सबसे सफल ऑलराउंडर में से एक रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक टेस्ट में 57 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 181 विकेट लिए हैं. वहीं बल्ले से वोक्स ने 1 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 1970 रन बनाए हैं.
TRENDING NOW
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
1. ज़ैक क्रॉली
2. बेन डकेट
3. ओली पोप
4. जो रूट
5. हैरी ब्रूक
6. बेन स्टोक्स (कप्तान)
7. जेमी स्मिथ (विकेटकीपर)
8. क्रिस वोक्स
9.ब्राइडन कार्स
10.जोश टंग
11.शोएब बशीर