×

ENG vs IND: मोहम्मद सिराज के फाइफर ने भारत की स्थिति की मजबूत, जेमी स्मिथ ने बल्ले से किया धमाल

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने तीसरे दिन गेंद से कहर बरपाते हुए फाइफर लिया है. उनकी गेंदबाजी के दमपर भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jul 04, 2025, 11:17 PM (IST)
Edited: Jul 04, 2025, 11:17 PM (IST)

ENG vs IND Day 3 Highlights: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 64 रन बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ अपनी बढ़त 244 रन की कर ली है. दिन का खेल खत्म होते समय लोकेश राहुल 28 और करुण नायर सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.

भारत ने इस दौरान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (28 रन) का विकेट जोश टंग की गेंद पर गंवाया. इससे पहले जेमी स्मिथ (नाबाद 184) और हैरी ब्रुक (158) की बड़ी शतकीय पारियों और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 303 रन की साझेदारी के बाद भी इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गयी.

भारत ने नयी गेंद मिलने के बाद इंग्लैंड के आखिरी पांच विकेट 22 रन के अंदर चटका दिये। इंग्लैंड के छह बल्लेबाजी खाता खोले बगैर आउट हुए. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 70 रन देकर छह विकेट जबकि आकाश दीप ने 88 रन देकर चार विकेट लिये. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाये थे.

TRENDING NOW

इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने नाबाद 184 रन की पारी खेलने के साथ ही तीसरे विकेट के लिए हैरी ब्रुक के साथ 303 रन की साझेदारी कर मैच में इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई. स्मिथ ने 207 गेंद की नाबाद पारी में 21 चौके और चार छक्के लगाये. ब्रुक ने अपने 234 गेंद की पारी में एक छक्का और 17 चौके लगाये. भारत ने नयी गेंद लेने के बाद 20 रन के अंदर इंग्लैंड के आखिरी पांच विकेट झटक लिये. जिससे दिन के आखिरी सत्र में टीम की पारी खत्म हुई. इंग्लैंड के छह बल्लेबाज खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे.