ENG vs IND: शुभमन गिल का भविष्य उज्ज्वल, पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी को क्या बात आई पसंद
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जोनाथन ट्रॉट ने कहा है कि उन्हें शुभमन गिल की रणनीति काफी पसंद आई है. इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि गिल का भविष्य उज्ज्वल है. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में सेंचुरी लगाई है.
मुंबई: कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल बल्ले से तो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में उन्होंने शतक लगाया था. इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन भी उन्होंने सेंचुरी लगाई. उनके खेल और रणनीति से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोनाथन ट्रॉट भी काफी खुश हैं. ट्रॉट ने कहा है कि गिल की सोची-समझी रणनीति और हाव भाव में विश्व स्तरीय खिलाड़ी के लक्षण हैं. इस पूर्व खिलाड़ी को गिल का भविष्य उज्ज्वल नजर आता है.
गिल ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दूसरा शतक जड़ा और बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक नाबाद 114 रन (216 गेंद, 12 चौके) बनाकर भारत को पांच विकेट पर 310 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ट्रॉट ने ‘जियो हॉटस्टार’ से कहा, ‘उनके हाव भाव और जिस तरह से उन्होंने रन बनाए वह उल्लेखनीय है। इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ उनके नियंत्रण ने ड्रेसिंग रूम को संदेश दिया कि वह जिम्मेदारी ले रहे हैं और आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘उनकी रणनीति स्पष्ट थी. मैं क्रीज पर टिका रहूंगा और मैं कल फिर से खेलूंगा. मैं सुनिश्चित करूंगा कि हम जीत की स्थिति में पहुंचें। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जिनका भविष्य उज्ज्वल है.’
ट्रॉट ने कहा, ‘उन्होंने एक सोची समझी रणनीति से बल्लेबाजी की जिसमें उनका आत्मविश्वास साफ नजर आता था। कप्तान के रूप में इस तरह के प्रदर्शन से टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी सकारात्मक असर पड़ता है.’