ENG vs WI, Day-2, HIGHLIGHTS : स्‍टोक्‍स की 176 रन की पारी से चित हुआ विंडीज !

रोस्‍टन चेस ने दूसरे दिन के खेल के दौरान पांच विकेट अपने नाम किए.

By Cricket Country Staff Last Updated on - July 18, 2020 10:38 AM IST

मैनचेस्‍टर टेस्‍ट (Manchester Test) के दूसरे दिन मेजबान इंग्‍लैंड (England vs West Indies, Day-2, Highlights) के बल्‍लेबाज बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) और डोमिनिक सिबली (Dominic Sibley) मैदान पर कुछ यूं जमें कि विंडीज की नाक में दम हो गया. दिन का खेल खत्‍म होते-होते आलम यह हो गया कि एक तरह 32 साल बाद इंग्‍लैंड की धरती पर टेस्‍ट सीरीज जीतने का सपना देख रही विंडीज की टीम के लिए अब मैच बचा पाना भी मुश्किल नजर आ रहा है.

स्‍टोक्‍स-सिबली ने जड़े शतक

Powered By 

तीसरे दिन इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स 176 और डोमिनिक सिबली 120 ने शतक जड़कर विंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया. स्‍टोक्‍स शतक के बाद भी नहीं रुके. वो अपनी टीम को विशाल स्‍कोर तक पहुंचाने के बाद ही आउट हुए. सिबली और स्‍टोक्‍स ने मिलकर चौथे विकेट के लिए कुल 260 रनों की विशाल साझेदारी बनाई.

रोस्‍टन चेज का पांच विकेट हॉल

इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों पर केवल रोस्‍टन चेज (Rosten Chase) ही असरदार नजर आए. उन्‍होंने पहली पारी के दौरान पांच विकेट हॉल अपने नाम किया. हालांकि ये पांच विकेट निकालने में उन्‍होंने काफी देर कर दी. आलम यह रहा कि इंग्‍लैंड ने बोर्ड पर 469/9 रन ठोक दिए. उन्‍होंने सर्वाधिक 44 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 3.90 की इकनॉमी से 172 रन लुटाए.

सेशन-1 : विकेट के लिए तरस्‍ते रहे विंडीज के गेंदबाज

इंग्लिश टीम ने दूसरे दिन 207/3 से आगे मैच खेलना शुरू किेया. कप्‍तान जेसन होल्‍डर को उम्‍मीद थी कि उनके गेंदबाज इंग्‍लैंड को 300 के अंदर-अंदर समेट कर मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखने में सफल रहेंगे. मैदान पर डटे डोमिनिक सिबली और उपकप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने वेस्‍टइंडीज के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. पहले सेशन में दोनों ने मिलकर 57 रन बटोरे. सिबली ने इसी सेशन में अपना शतक पूरा किया, जबकि स्‍टोक्‍स का स्‍कोर पहले सेशन के बाद 99 रन था.

इस दिग्गज ने जोफ्रा आर्चर के प्रोटोकॉल उल्लघंन को ‘मूर्खतापूर्ण’ करार दिया

 

सेशन-2: बड़े स्‍कोर की तरफ बड़ा इंग्‍लैंड

दूसरा सेशन भी मेजाबनों के नाम ही रहा. इस सेशन में कुल 114 रन बने जबकि वेस्‍टइंडीज दो विकेट निकालने में कामयाब रहा. ड्रिंक्‍स तक भी वेस्‍टइंडीज कोई विकेट नहीं निकाल पाया. हालांकि चायकाल से पहले आखिरी आधे घंटे में सिबली 120 रन बनाकर आउट हो गए. नए बल्‍लेबाज ओली पोप ने भी सिर्फ सात रन बनाए.

इंग्‍लैंड ने किया दुनिया पर राज ताकि बिना बारिश की रुकावट के हो सकें मैच, जेम्‍स नीशम ने ली चुटकी

सेशन-3: इंग्‍लैंड ने 469/9 पर की पारी घोषित

आखिरी सेशन में इंग्‍लैंड के खिलाड़ी और आक्रामक हो गए. बेन स्‍टोक्‍स ने तेजी से रन बनाते हुए 176 रन ठोक दिए. विकेटकीपर बल्‍लेबाज जोस बटलर के बल्‍ले से भी 40 रन आए. इसके अलावा डोम बेस ने 31 रन की नाबाद पारी खेली.

इंग्‍लैंड ने आखिरी 14 ओवर बल्‍लेबाजी के लिए विंडीज को बुलाया. उनका यह प्‍लान सही साबित हुआ. 10वें ओवर में जोन कैम्‍पबेल 12 रन बनाकर सैम कर्रन की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हो गए. दिन का खेल खत्‍म होने तक विंडीज का स्‍कोर 32/1 है. वो अब भी इंग्‍लैड के स्‍कोर से 437 रन पीछे हैं.