×

इस दिग्गज ने जोफ्रा आर्चर के प्रोटोकॉल उल्लघंन को ‘मूर्खतापूर्ण’ करार दिया

आर्चर ने इस गलती के लिए माफी मांगी है, हालांकि गलती का जिक्र इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के बयान में नहीं किया गया है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 17, 2020 10:18 AM IST

इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम के जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल को तोड़ने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है और अब उन्हें पांच दिन के पृथकवास के दौरान कोविड-19 के दो परीक्षण कराने होंगे।

ENG vs WI, 2nd Test: शतक के करीब सिबली, स्‍टोक्‍स के साथ मिलकर संभाली इंग्‍लैंड की पारी

आर्चर के इस हरकत को देख इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने जोफ्रा आर्चर के जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल उल्लघंन को ‘मूर्खतापूर्ण’ करार दिया क्योंकि उनके गैर जिम्मेदाराना कदम से गुरुवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम की योजना गड़बड़ा गई।

आर्चर ने इस गलती के लिए माफी मांगी है, हालांकि गलती का जिक्र इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के बयान में नहीं किया गया है लेकिन ‘बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल’के अनुसार यह तेज गेंदबाज पहले टेस्ट के बाद ब्राइटन में अपने घर गया था।

एथरटन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट ब्रॉडकास्ट’से कहा, ‘यह कई कारणों से बहुत ही बेवकूफाना है। पहली बात, इससे उसने टीम में स्थान गंवा दिया। दूसरा इससे इंग्लैंड की योजना गड़बड़ा गयी, यह महत्वपूर्ण टेस्ट है जिसमें उनका जीतना जरूर है तभी वे इस श्रृंखला को जीतने की कोशिश कर सकते हैं।’

ENG vs PAK: कौशिफ भट्टी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, पाक टीम से जुड़ने की मिली इजाजत

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘और तीसरा, ईसीबी ने अभी तक जो काम किया, उसने उसे जोखिम में डाल दिया। इन छह टेस्ट मैचों, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन और पाकिस्तान के खिलाफ तीन, को कराने के लिये उन्हें काफी काम करना पड़ा है।