×

ENG vs PAK: कौशिफ भट्टी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, पाक टीम से जुड़ने की मिली इजाजत

अगस्‍त की शुरुआत में पाकिस्‍तान को इंग्‍लैंड दौरे पर टेस्‍ट सीरीज में मेजाबनों का सामना करना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jul 16, 2020, 08:51 PM (IST)
Edited: Jul 16, 2020, 08:51 PM (IST)

इंग्‍लैंड के खिलाफ (England vs Pakistan) टेस्‍ट सीरीज से पहले कोरोनावायरस के टेस्‍ट में पॉजिटिव पाए गए पाकिस्‍तान के बाएं हाथ के स्पिनर काशिफ भट्टी (Kashif Bhatti) की रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है। अब उन्‍हें इंग्लैंड में मौजूदा पाकिस्‍तानी टीम के साथ जुड़ने की अनुमति मिल गई है।

33 साल के भट्टी को अगले महीने शुरू होने वाली सीरीज के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटरों के तीसरे समूह के साथ ब्रिटेन पहुंचने पर परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था।

ENG vs WI, 2nd Test: बारिश के बीच टॉस जीतने का फायदा नहीं उठा पाई विंडीज, लंच तक इंग्‍लैंड 29/1

भट्टी पाकिस्तान में पॉजिटिव पाए जाने के बाद इंग्‍लैंड में देर से आए थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नियमों के अनुसार परीक्षण में दो बार नेगेटिव पाए जाने के बाद उन्हें ब्रिटेन जाने की स्वीकृति दी गई थी।

लेकिन ब्रिटेन पहुंचने पर ईसीबी ने नियमों के अनुसार जब उनका शुरुआती परीक्षण कराया तो यह पॉजिटिव आया जिसके के कारण उन्हें वोरसेस्टर में बाकी पाकिस्तानी टीम से अलग रहना पड़ा।

B’DAY SPECIAL: शॉन पोलाक के नेतृत्‍व में ‘क्रोनिए’ मैच फिक्सिंग के कलंक से बाहर निकला अफ्रीका

ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के अनुसार अब लगातार दो नेगेटिव नतीजों के बाद उन्हें टीम से जुड़ने की स्वीकृति मिली है। भट्टी साथी क्रिकेटरों हैदर अली और इमरान खान तथा टीम के मालिशिए मलंग अली के साथ ब्रिटेन पहुंचे थे। इन सभी को पाकिस्तान में शुरुआती में कोरोना वायरस परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था।

पाकिस्तान के अधिकतर खिलाड़ी 29 जून को यहां पहुंचे थे जबकि खिलाड़ियों का दूसरा समूह पहले पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुन: परीक्षण में नेगेटिव आने पर कुछ दिन बाद यहां पहुंचा था। दूसरे समूह में फखर जमां, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और वहाब रियाज शामिल थे।

TRENDING NOW

पाकिस्तानी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का तीसरा समूह आठ जुलाई को यहां पहुंचा था।