×

PAK vs ENG: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए किया प्लेइंग 11 का ऐलान, बेन स्टोक्स बाहर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले आगामी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. पहले टेस्ट से बेन स्टोक्स को बाहर कर दिया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Oct 05, 2024, 03:48 PM (IST)
Edited: Oct 05, 2024, 03:50 PM (IST)

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 7 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इस सीरीज के पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है.

इंग्लैंड के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे. वह अभी अपनी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. उनकी जगह ओली पोप ही टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे.

बेन स्टोक्स हुए बाहर

इंग्लैंड टीम के नियमित टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स पिछले लंब समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी इंग्लिश स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे. उनकी जगह उस सीरीज में भी ओली पोप कप्तानी संभालते हुए नजर आए थे.

हालांकि फैंस को उम्मीद थी कि बेन स्टोक्स पाकिस्तान दौरे से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे और वह यहां से बतौर कप्तान मैदान पर हर हाल में उतरेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बेन स्टोक्स मुल्तान में होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.

ब्रायडन कार्स करेंगे टेस्ट डेब्यू

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए पहले टेस्ट मैच में ब्रायडन कार्स अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे. ब्रायडन कार्स एक प्रतिभावान तेज गेंदबाज हैं. अब इस खिलाड़ी को पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिल रहा है. अपने डेब्यू पर ब्रायडन टीम के लिए अलग छाप छोड़ना चाहेंगे.

TRENDING NOW

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्राउली, बेन डकट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर.