काउंटी मैच के दौरान खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित पाए जाने से मचा हड़कंप

इंग्‍लैंड काउंटी क्रिकेट के इस मैच को बीच में ही रद्द कर दिया गया।

By Cricket Country Staff Last Updated on - September 7, 2020 1:44 PM IST

नार्थम्पटनशर के एक खिलाड़ी के कोविड-19 (Covid-19) के लिये पॉजीटिव पाये जाने के बाद इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप का चार दिवसीय क्रिकेट मैच रद्द कर दिया गया।

इस खिलाड़ी के घातक वायरस से संक्रमित पाये जाने की खबर पता चलने के बाद नार्थम्पटनशर और ग्लूस्टरशर के बीच ब्रिस्टल में चल रहा बॉब विलिस ट्राॅफी का मैच रविवार को पहले दिन ही समाप्त घोषित कर दिया गया। खिलाड़ी की पहचान उजागर नहीं की गयी है।

Powered By 

IPL 2020: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी छूट; 6 दिन का क्वारेंटीन अनिवार्य

यह खिलाड़ी नार्थम्पटनशर की ब्रिस्टल पहुंची टीम का हिस्सा नहीं था क्योंकि वह अपने परीक्षण के परिणाम का इंतजार कर रहा था और घर में पृथकवास पर था। लेकिन उसमें कोविड-19 के लक्षण पाये जाने से पहले तक पिछले 48 घंटों के अंदर कुछ खिलाड़ी उसके संपर्क में आये थे।

England vs Australia 2nd T20: एरोन फिंच के टी20 में 9 हजार रन पूरे, बने दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

नार्थम्पटनशर ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ियों के हित को देखते हुए ग्लूस्टरशर, नार्थम्पटनशर और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के बीच बॉब विलिस ट्राफी का मैच समाप्त घोषित करने का फैसला किया गया।’’

पहले दिन लंच से ठीक पहले पता चला कि नार्थम्पटनशर का एक खिलाड़ी कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया है, जिसके बाद यह फैसला किया गया।