×

England vs Australia 2nd T20: एरोन फिंच के टी20 में 9 हजार रन पूरे, बने दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

अनुभवी विस्फोटक ओपनर एरोन फिंच ने दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट पर 157 रन बनाए थे

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 7, 2020 12:30 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने इंग्लैंड (England vs Australia) के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज कर ली. फिंच ने इस मैच में 40 रन की पारी खेल टी20 क्रिकेट में अपने रनों की संख्या 9000 तक पहुंचा दी.

टी20 में 9 हजार रन पूरे करने वाले फिंच ओवरऑल छठे जबकि डेविड वॉर्नर (David Warner) के बाद ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ये उपलब्धि 286वें टी20 में हासिल की. टी20 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल ( (Chris Gayle 13296 रन) पहले, कीरोन पोलार्ड ( Kieron Pollard 10207 रन) दूसरे, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम (9922 रन) तीसरे, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik 9906 रन) चौथे और डेविड वॉर्नर (9276 रन) 5वें नंबर पर हैं.

इस मैच से पहले फिंच ने 285 टी20 मैचों में कुल 8960 रन बनाए थे.

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया 

एरोन फिंच की 33 गेंदों पर खेली गई 40 रन की पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 157 रन बनाए थे.

जोस बटलर ने खेली नाबाद 77 रन की पारी 

TRENDING NOW

जवाब में इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने जोस बटलर (Jos Buttler) के 54 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से खेली गई नाबाद 77 रन की पारी के दम पर 7 गेंद बाकी रहते 4 विकेट पर जीत दर्ज कर ली. इसके साथ ही इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज में  2-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच मंगलवार को खेला जाएगा.