×

पहले वनडे में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 39 रनों से हराया

दक्षिण अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज क्वींटन डी कॉक अंत तक 96 गेंदों में 138 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कुछ ज्यादा समर्थन प्राप्त नहीं हुआ।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Feb 04, 2016, 12:25 PM (IST)
Edited: Feb 04, 2016, 12:30 PM (IST)

इंग्लैंड टीम ने मैच 39 रनों से D/L नियम से जीत लिया  © Getty Images
इंग्लैंड टीम ने मैच 39 रनों से D/L नियम से जीत लिया © Getty Images

ब्लूमफ़ोन्टीन में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैड ने दक्षिण अफ्रीका को 39 रनों(डकवर्थ लुईस नियम) से हरा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 33.3 ओवरों में 250 रन था और इतने में ही बारिश होने लगी और मैच को आनन-फानन में रोकना पड़ा। D/L नियम के मुताबिक मैच जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका के 33.3 ओवरों में 290 रन होने चाहिए थे। जाहिर तौर पर दक्षिण अफ्रीका 39 रन पीछे रह गया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज क्वींटन डी कॉक अंत तक 96 गेंदों में 138 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कुछ ज्यादा समर्थन प्राप्त नहीं हुआ। इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे का फुल स्कोरकार्ड जानने के लिए क्लिक करें…

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने उन्हें धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों सलामी बल्लेबाजों जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स ने पहले विकेट के लिए 8 ओवरों में 68 रन जोड़े। रॉय 48 बनाकर आउट हुए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए जो रूट और हेल्स के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई। हेल्स ने आउट होने से पहले अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। वह पारी के 18वें ओवर में 57 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बटलर ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया और मैदान के चारों ओर स्ट्रोक खेले। बटलर ने 76 गेंदों में शतक लगाते हुए इंग्लैंड को 399/9 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। ये भी पढ़ें: जाने क्रिकेटरों की महंगी कारों के बारे में, किस क्रिकेटर के पास है कौन सी कार

400 का स्कोर चेज करना दक्षिण अफ्रीका के लिए कतई आसान नहीं था। ऐसे में उन्हें अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों से एक आतिशी शुरुआत की उम्मीद थी। लेकिन हाशिम अमला जल्दी ही चलते बने। बहरहाल डू प्लेसी ने अच्छे हाथ दिखाए और डी कॉक के साथ मिलकर 83 गेंदों में दूसरे विकेट के लिए 110 रन जोड़े। लेकिन इसी बीच मोइन अली ने डू प्लेसी (55) को आउट कर दिया। डू प्लेसी के बाद बल्लेबाजी करने आए एबी डीविलियर्स से काफी आशाएं थीं, लेकिन अगले कुछ ओवरों बाद ही डीविलियर्स मोईन अली का अगला शिकार बने। डीविलियर्स ने 8 रन का योगदान दिया। इसके बाद एक छोर से लगातार विकेट गिरने लगे और देखते ही देखते दक्षिण अफ्रीका ने 245 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए। एक छोर से डी कॉक जमे रहे और वह 96 गेंदों पर 138 रन बनाकर नाबाद रहे। जब बारिश ने मैदान पर दस्तक दी तब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 33.3 ओवरों में 5 विकेट पर 250 रन था और उन्हें अगली 97 गेंदों में 150 रन बनाने थे। बाद में D/L के अनुसार इंग्लैंड को 39 रनों से जीता करार दे दिया गया।

TRENDING NOW

संक्षिप्त स्कोर:
इंग्लैंड 9 विकेट पर 399 रन, 50 ओवरों में, जॉस बटलर 105, बेन स्टोक्स 57; क्रिस मोरिस 74 रनों पर 3न विकेट, इमरान ताहिर 71 रनों पर 2 विकेट। दक्षिण अफ्रीका 5 विकेट पर 250 रन 33.3 ओवरों में क्वींटन डी डॉक 138*, फाफ डू प्लेसी 55; मोइन अली 43/3) इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 39 रनों से हराया(D/L नियम)