ENG vs IND 2nd Test: शुभमन गिल का शतक, पहले दिन भारत का स्कोर- 310/5

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन, बर्मिंगम में 2 जुलाई, बुधवार से खेला जाएगा. भारत को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था.

By Bharat Malhotra Last Updated on - July 2, 2025 11:22 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आर से एजबेस्टन, बर्मिंगम में खेला जा रहा है. खेल के पहले दिन भारतीय टीम ने शुभमन गिल (114*) के शतक और यशस्वी जायसवाल (87) की अर्धशतकीय पारी से पांच विकेट पर 310 रन बनाए हैं. खेल खत्म होने तक शुभमन गिल 114 रन और रविंद्र जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच 99 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी है.

इंग्लैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है, भारतीय टीम में तीन बदलाव किया गया है. भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप, साई सुदर्शन की जगह वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की जगह नितीश रेड्डी को मौका दिया है.

Powered By