England vs Pakistan 3rd T20 : हफीज के 86 रन की पारी के दम पर पाक ने इंग्लैंड को हराया

इंग्लैंड को आखिरी दो गेंद पर जीत के लिए 12 रन चाहिए थे

By Cricket Country Staff Last Published on - September 2, 2020 10:21 AM IST

अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) की 52 गेंदों पर नाबाद 86 रन की पारी की मदद से पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड (England vs Pakistan) को 5 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करके दौरे का जीत से अंत किया।

बुमराह में एंडरसन और ब्रॉड की बराबरी करने की है क्षमता : कर्टनी वॉल्श

Powered By 

हफीज ने अपने पिछले सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की। इस 39 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के लगाये तथा अपना पहला मैच खेल रहे 19 वर्षीय हैदर अली (Haider Ali 33 गेंदों पर 54) के साथ तीसरे विकेट के लिये 100 रन की साझेदारी की। इससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर चार विकेट पर 190 रन बनाए।

इंग्लैंड इसके जवाब में आठ विकेट पर 185 रन ही बना पाया। उसकी पारी का आकर्षण मोइन अली (Moeen Ali) के 33 गेंदों पर बनाए गए 61 रन रहे। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन (Tom Banton) ने 46 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से वहाब रियाज और शाहीन अफरीदी ने दो-दो विकेट लिए।

IPL 2020 से पहले यूएई में राजस्‍थान रॉयल्‍स के साथ जुड़े फील्डिंग कोच दिशांत याज्ञनिक

इंग्लैंड को आखिरी दो गेंद पर 12 रन चाहिए थे। टॉम कर्रन ने हारिस रऊफ की पहली गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन अंतिम गेंद पर वह चूक गए। पाकिस्तान की यह दौरे में पहली जीत थी। इससे पहले उसने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 0-1 से गंवाई थी। हफीज को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि इंग्लैंड ने दूसरे टी20 में पाकिस्तान को 5 विकेट से पराजित किया था।