Ashes: इंग्लैंड को रखना होगा नाथन लायन का ख्याल, पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दी चेतावनी
माइकल वॉन ने कहा है कि इंग्लैंड टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को 250 से ऊपर का लक्ष्य दे पाती है तो मैच में वह फेवरिट हो जाएगी.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लायन का सामना किस तरह करेगी यह एजबेस्टन टेस्ट में काफी अहम होगा. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 28 रन बना लिए हैं. उसकी कुल बढ़त सिर्फ 35 रन की है.
बीबीसी स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए वॉन ने कहा कि इंग्लैंड के लिए यह काफी अहम होगा कि वे लायन का सामना किस तरह करते हैं. वॉन ने यह भी कहा कि अगर इंग्लैंड 250 से ऊपर का स्कोर बना लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए उसे हासिल करना आसान नहीं होगा. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 386 रन बनाए थे. वहीं इंग्लैंड ने मैच के पहले दिन 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी.
वॉन ने कहा, ‘इंग्लैंड इस समय अच्छी परिस्थिति में है. इंग्लैंड नाथन लायन जैस विश्व स्तरीय स्पिनर के सामने बैजबॉल अंदाज को किस तरह अपनाती है, यह देखना होगा. इसके सात ही सीमर्स के लिए भी कुछ अधिक मदद होगी. लेकिन सबसे अहम यही होगा कि इंग्लैंड लायन का सामना किस तरह करती है. अगर उन्होंने 250 से ज्यादा रन बना लिए तो ऑस्ट्रेलिया के लिए उसे हासिल करना मुश्किल होगा.’
वॉन ने कहा कि स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और ऑली रॉबिनसन जैसे तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड में मैच में वापसी करवा दी है. रॉबिनसन ने ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों को समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 21 गेंदों पर सिर्फ 14 रन देकर चार विकेट हासिल किए.
वॉन ने कहा, ‘ब्रॉड, एंडरसन और रॉबिनसन ने इंग्लैंड को मैच में वापसी करवा दी है. तीसरे दिन की शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 50-60 रन की बढ़त हासिल कर लेगा.’
वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने कहा कि इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 300-320 रन बना लेता है तो नतीज उनके पक्ष में जा सकता है.
कुक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि 270 पर आप मैच पर अच्छी पकड़ बना लेंगे. मुझे लगता है कि इससे आपकी उम्मीदें काफी बढ़ जाएंगी. अगर वे अपनी बढ़त को 300, 320 तक ले जाते हैं तो इस विकेट पर इंग्लैंड फेवरिट हो जाएगा.’