×

आखिरी ओवर में हारी भारतीय महिला टीम, इंग्लैंड ने सीरीज में की वापसी

इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन ही बना सकी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 05, 2025, 07:19 AM (IST)
Edited: Jul 05, 2025, 07:19 AM (IST)

ENGW VS INDW 3rd T20I: सोफी डंकली (53 बॉल में 75 रन) और वायट-हॉज (42 बॉल में 66 रन) की अर्धशतकीय पारी के बाद आखिरी ओवर में लॉरेन बेल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड की महिला टीम ने तीसरे टी-20 मैच में रोमांचक मुकाबले में भारत को पांच रन से हरा दिया. लगातार दो हार के बाद इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी भी की है.

इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 11 रन बनाने थे, हरमनप्रीत और अमनजोत कौर की जोड़ी क्रीज पर मौजूद थी. मगर लॉरेन बेल के ओवर में भारतीय टीम सिर्फ छह रन ही बना सकी. पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे हैं.

सोफी डंकली को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

मंधाना- शेफाली ने की विस्फोटक शुरुआत

172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की पारी से शानदार शुरुआत की. दोनों के बीच नौ ओवर में 85 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई. शेफाली वर्मा ने 25 बॉल में 47 रन की पारी खेली, वहीं स्मृति मंधाना ने अर्धशतक जड़ा और 49 गेंद में 56 रन बनाए. जेमिमा रोड्रिग्स (20) और ऋचा घोष (07) का बल्ला इस मैच में खामोश रहा.

आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 11 रन की जरुरत थी, हरमनप्रीत कौर (17) और अमनजोत कौर (07*) की जोड़ी टीम को जीत नहीं दिला सकी. आखिरी बॉल पर भारत को जीत के लिए छह रन बनाने थे, हरमनप्रीत कौर इस बॉल पर विकेट गंवा बैठी.

TRENDING NOW

इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने सोफी डंकली के 53 बॉल में 75 रन (सात चौके, एक छक्का) और वायट-हॉज के 42 बॉल में 66 रन (सात चौके, तीन छक्के) की मदद से 20 ओवर में नौ विकेट पर 171 रन बनाए. अरुंधति रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट चटकाए, वहीं श्री चरणी को दो सफलता मिली.