जॉनी बेयरस्‍टो ने यार्कशायर क्रिकेट क्‍लब के साथ तीन साल तक करार बढ़ाया

जॉनी बेयरस्‍टो मौजूदा समय में इंग्‍लैंड की टीम में विकेटकीपर बल्‍लेबाज की भूमिका निभाते हैं।

By Cricket Country Staff Last Updated on - January 9, 2019 2:13 PM IST

इंग्‍लैंड की टीम के विकेटकीपर बल्‍लेबाज जॉनी बेयरस्‍टो ने क्‍लब क्रिकेट की टीम यार्कशायर के साथ तीन साल तक अपने करार को आगे बढ़ाया लिया है। बेयरस्‍टो ने करार को आगे बढ़ाए जाने पर खुशी जताई।

जाॅनी बेयरस्‍टो ने क्‍लब की वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा, “यार्कशायर के साथ अपने करार को आगे बढ़ाकर मुझे काफी अच्‍छा लग रहा है। इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग गया, लेकिन मैं क्‍लब के साथ अपने करार को आगे बढ़ाकर खुश हूं। काउंटी चैम्पियनशिप में टॉप पर पहुंचने के लिए अभी हमें बहुत सी चीजें करना बाकी है। वनडे क्रिकेट में हमने अच्‍छा किया, लेकिन अंत में हम प्रतिस्‍पर्धा को जीतना चाहते हैं।”

Powered By 

पढ़ें: शार्दुल ठाकुर बोले- मैं अभी स्पीड को लेकर चिंतित नहीं हूं

यार्कशायर के निदेशक मार्टिन मोक्सन ने कहा, “हमारे लिए ये बेहद अच्‍छी खबर है। एक हाई प्रोफाइल वर्ल्‍ड क्‍लास क्रिकेटर हमारे साथ जुड़ा रहेगा। उन्‍होंने हमारे साथ तीन साल का करार किया है। वो एक बड़े रोल मॉडल की तरह हैं जो हमारे युवाओं को प्रोत्‍साहित करते रहेंगे।”

पढ़ें: सरफराज के बयान से पाक गेंदबाज हतोत्साहित, खराब हुआ ड्रेसिंगरूम का माहौल

उन्‍होंने कहा, “वो बेमिसाल खिलाड़ी हैं। उनकी काबिलियत पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है। वो एक मैच विनर है। जाॅनी बेयरस्‍टो का हमारे साथ जुड़े रहना क्‍लब के लिए काफी अच्‍छा है। अंतरराष्‍ट्रीय ड्यूटी के कारण वो हर वक्‍त हमारे साथ नहीं खेल पाएंगे, लेकिन उनका हमारे साथ जुड़ा रहना काफी अच्‍छा है। लोग उन्‍हें खेलते हुए देखना पसंद करते हैं।