×

सरफराज के बयान से पाक गेंदबाज हतोत्साहित, खराब हुआ ड्रेसिंगरूम का माहौल

तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में पाकिस्‍तान की टीम 0-2 से पीछे है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 9, 2019 11:56 AM IST

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के कप्‍तान सरफराज अहमद ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्‍ट में हार का ठीकरा गेंदबाजों के सिर फोड़ा था। एक रिपोर्ट के मुताबिक कप्‍तान के इस टिप्‍पणी से टिम के गेंदबाज बेहद निराश हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज के दूसरे टेस्‍ट मैच में पाकिस्‍तान को चौथे दिन ही 9 विकेट से रौंदकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

पढ़ें: पेसर शार्दुल ठाकुर बोले- मैं अभी स्पीड को लेकर चिंतित नहीं हूं

हार के बार सरफराज ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा था, ‘ यदि हमारी गेंदबाजी की तुलना दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी से की जाए तो अंतर साफ नजर आ जाएगा। हमारे तेज गेंदबाजों ने उम्‍मीद के मुताबिक गेंदबाजी नहीं की। उनकी औसत गति 130 की थी। वहीं, दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की। अगर आपकी गेंदबाजी में गति नहीं होगी तो आप विकेट नहीं निकाल पाएंगे।’

सरफराज ने कहा था कि उनके गेंदबाजों ने कई खराब गेंदे की जिससे विपक्षी टीम के बल्‍लेबाजों को बड़ा स्‍कोर खड़ा करने में मुश्किलें नहीं आई।

पढ़ें: ढाका डाइनामाइट्स की जीत में चमके हजरतुल्‍लाह जजई और शाकिब

जियो टीवी के मुताबिक टीम सूत्रों के अनुसार, ‘ आलोचनाओं से गेंदबाज काफी निराश हैं क्‍योंकि कहा जा रहा है उनकी बदौलत पाक टीम को मौजूदा सीरीज में अब तक कोई जीत नहीं मिली है। सरफराज की उनके प्रति टिप्‍पणी हतोत्साहित करने वाली थी।’

TRENDING NOW

सूत्रों के मुताबिक कप्‍तान के प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में दिए गए इस बयान के बाद पाकिस्‍तान टीम का माहौल अच्‍छा नहीं है। सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्‍ट शुक्रवार से जोहांसबर्ग में खेला जाएगा।