×

ENGW vs INDW: साउथ हैम्पटन से शुरू होगी ODI की जंग, टीम इंडिया कमाल करने को पूरी तरह तैयार

टी20 सीरीज में दमदार और ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम अब वनडे की जंग में इंग्लैंड का मुकाबला करेगी. इस सीरीज की शुरुआत आज साउथ हैम्पटन मुकाबले से होगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jul 16, 2025, 12:38 PM (IST)
Edited: Jul 16, 2025, 12:38 PM (IST)

ENGW vs INDW ODI Series: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच साउथैम्प्टन में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाना है. टीम इंडिया ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में टी20 सीरीज 3-2 से अपने नाम की है. ऐसे में मेहमान टीम के हौसले बुलंद होंगे.

30 सितंबर 2025 से भारत की मेजबानी में आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी. इसके कुछ मुकाबले श्रीलंका में भी खेले जाने हैं. भारत-इंग्लैंड के बीच इस वनडे सीरीज को विश्व कप की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

वनडे में टीम इंडिया का प्रदर्शन रहा है शानदार

भारत ने इस साल आठ वनडे मैच खेले हैं, जिसमें सात अपने नाम किए. टीम इंडिया ने जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था, जिसके बाद श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई त्रिकोणीय सीरीज जीती. अब अगर भारतीय महिला टीम, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी जीत लेती है, तो वर्ल्ड कप से पहले उसका मनोबल बढ़ेगा.

युवा सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल को एक बार फिर अनुभवी शेफाली वर्मा पर तरजीह देते हुए टीम में शामिल किया गया है. प्रतिका ने त्रिकोणीय सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ महिला वनडे में सबसे तेज 500 रन पूरे किए हैं.

भारत की बल्लेबाजी मजबूत

स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिगेज, हरलीन देओल और ऋचा घोष की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी दमदार नजर आती है. वहीं स्नेह राणा, श्री चरणी, क्रांति गौड़ और अरुंधती रेड्डी विपक्षी टीम से मैच छीनने का माद्दा रखती हैं.

नैट साइवर-ब्रंट चोट से उबरकर वापस इंग्लैंड के खेमे में लौटी हैं, उनके पास टीम की कमान है. वहीं, वनडे फॉर्मेट की शीर्ष गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन घुटने की चोट से उबरकर टीम में वापसी कर चुकी हैं.

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच साल 1978 से अब तक कुल 76 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 40 मुकाबले जीते. वहीं, भारत ने 34 मैच अपने नाम किए. दो मुकाबले बेनतीजा रहे. भारत-इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 5.30 बजे से शुरू होगा.

भारत और इंग्लैंड की वनडे स्क्वॉड

भारत : प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, श्री चरणी, सयाली सतघरे, यास्तिका भाटिया, तेजल हसबनीस, अरुंधति रेड्डी और राधा यादव.

TRENDING NOW

इंग्लैंड : टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), एम्मा लैंब, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, केट क्रॉस, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल, लॉरेन फाइलर, चार्ली डीन, मैया बाउचियर, एम अर्लॉट और सोफी एक्लेस्टोन.