'इंज्‍वाय करो, हार को भूल जाओ, अगला मैच एक नया मैच होगा'

चेन्‍नई के खिलाफ 7 विकेट से करारी हार के बाद दिनेश कार्तिक का टीम को संदेश

By Cricket Country Staff Last Updated on - April 10, 2019 12:49 AM IST

दिनेश कार्तिक की टीम को चेन्‍नई के खिलाफ चेपॉक स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में सात विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस शिकस्‍त पर कोलकाता के कप्‍तान ने मैच के बाद कहा कि मेरा संदेश टीम के लिए साफ है। आज की हार को भूल जाएं और इंज्‍वाय करें। कल का दिन एक नया दिन होगा।

पढ़ें:- दीपक चाहर का बड़ा रिकॉर्ड, बने IPL मैच में सर्वाधिक डॉट बॉल फेंकने वाले खिलाड़ी

Powered By 

मैच में कोलकाता का बल्‍लेबाजी क्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा। केवल आंद्रे रसेल 50(44) ही ऐसे खिलाड़ी थे जो अर्धशतक जड़ टीम के स्‍कोर को 108/9 तक पहुंचाने में कामयाब रहे। मैच में एक समय ऐसा भी आया जब लग रहा था कि कोलकाता चार ओवर पहले ही ऑलआउट हो जाएगी, लेकिन रसेल अंत तक टिके रहे।

मैच के बाद कार्तिक ने कहा, “दो अच्‍छी टीम मैदान में खेल रही थी। पिछले तीन मैचों से हम सही दिशा में थे। पिछले पांच दिनों में हमने दो मैच जीते हैं। हमें ज्‍यादा लालची नहीं होना चाहिए। हमने काफी कोशिश की। बतौर कप्‍तान मैं संतुष्‍ट हूं। हम हर दिन टॉप पर नहीं रह सकते हैं। अगला मैच दिल्‍ली के खिलाफ है। जब हम मैदान पर लौटेंगे तो एक ग्रुप के तौर पर अच्‍छा खेलने का प्रयास करेंगे।”

पढ़ें:- विश्‍व कप से पहले ऑस्‍ट्रेलिया की टीम की नई जर्सी हुई लांच

कोलकाता के कप्‍तान ने कहा, “हमने मैच में पर्याप्‍त रन नहीं बनाए। ये एक ट्रिकी गेम था। मैदान में ड्यू को देखते हुए आपको नहीं पता होता कि कितने रन का लक्ष्‍य सही रहेगा। जब मैच खत्‍म हुआ तो समझ आया कि हमें 20 रन और बनाने चाहिए थे। जब आप पावरप्‍ले में अपने आठ विकेट गंवा चुके हो तो प्रयास रहता है कि पारी के आखिरी भाग में आप अच्‍छा प्रदर्शन करें, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए।”

कार्तिक ने कहा, “आंद्रे रसेल काे श्रेय मिलना चाहिए। उन्‍होंने परिपक्‍वता दिखाई। जिस तरह वो अंत में खेले मैं उससे काफी खुश हूं। जिस तरह से इस छोटे स्‍कोर का बचाव करने का हमने प्रयास किया, मैं उससे भी खुश हूं। गेंद गीली थी, फिर भी स्पिनरों ने अच्‍छा प्रदर्शन किया।”