×

विश्‍व कप से पहले ऑस्‍ट्रेलिया की टीम की नई जर्सी हुई लांच

पांच बार की चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया विश्‍व कप 2019 में एरोन फिंच की कप्‍तानी में मैदान में उतरेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 9, 2019 10:22 PM IST

30 मई से विश्‍व कप 2019 इंग्‍लैंड में खेला जाना है। इस मैगा टूर्नामेंट को शुरू होने में दो महीने से भी कम वक्‍त बचा है। इस महीने के तीसरे सप्‍ताह तक सभी देशों को अपनी 15 सदस्‍यीय टीम की जानकारी आईसीसी को देनी है। इसी बीच मंगलवार को विश्‍व कप के लिए ऑस्‍ट्रेलिया की नई जर्सी फैन्‍स के बीच पेश की गई।

पढ़ें:- IPL के प्रदर्शन पर विराट को आंका नहीं जा सकता- दिलीप वेंगसरकर

ऑस्‍ट्रेलिया की नई जर्सी को कपड़े बनाने वाली कंपनी ASICS ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पेश किया। जर्सी के अधिकांश हिस्‍से पर पीले रंग का इस्‍तेमाल किया गया है, जबकि बाजू और दोनों तरफ हरा रंग है। ये जर्सी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले पेश की गई ऑस्‍ट्रेलिया की जर्सी से काफी मिलती जुलती है। साल की शुरुआत में ऑस्‍ट्रेलिया के फैन्‍स ने वोटिंग के माध्‍यम से क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया को बताया था कि वो 1999 विश्‍व कप विजेता टीम की जर्सी में एरोन फिंच की टीम को विश्‍व कप में मैदान पर उतरते हुए देखना चाहते हैं।

पांच बार विश्‍व कप जीत चुकी ऑस्‍ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में मैदान में उतरेगी। विश्‍व कप 2015 में ऑस्‍ट्रेलिया माइकल क्‍लार्क की कप्‍तानी में खिताब पर कब्‍जा करने में कामयाब रही थी।

पढ़ें:- पूर्व चयनकर्ता ने नंबर 4 के लिए सुझाया इस बल्लेबाज का नाम

TRENDING NOW

बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद पिछले एक साल से लगातार बुरे दौर से गुजर रही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम धीरे-धीरे पटरी पर लौटती हुई नजर आ रही है। ऑस्‍ट्रेलिया ने एरोन फिंच की कप्‍तानी में पहले भारत को उन्‍हीं की धरती पर वनडे सीरीज मेें 3-2 से मात दी। जिसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान को यूएई में 5-0 से क्‍लीनस्‍वीप कर दिया। विश्‍व कप में ऑस्‍ट्रेलिया का पहला मुकाबला 1 जून को अफगानिस्‍तान के खिलाफ है।