×

इस खिलाड़ी से प्रेरणा लेकर साहिल चौहान ने तोड़ा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

T20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड उस समय चकनाचूर हो गया जब एस्टोनिया के साहिल चौहान ने 27 गेंदों पर सैकड़ा जड़ने का कारनामा कर दिखाया. 32 वर्षीय खिलाड़ी ने 41 गेंदों पर नाबाद 144 रन की तूफानी पारी खेलते हुए 18 छक्के और 6 चौके लगाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Jun 20, 2024, 03:26 PM (IST)
Edited: Jun 20, 2024, 03:40 PM (IST)

मुंबई। T20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाने वाले एस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान ने कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उनके प्रेरणास्रोत हैं. भारत में जन्मे ने चौहान ने साइप्रस के खिलाफ सोमवार को हुए मैच में केवल 27 गेंद पर शतक जड़कर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 30 गेंद पर शतक बनाया था. इसके साथ ही उन्होंने नामीबिया के जान निकोल लॉफ्टी-ईटन का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक (33 गेंदों पर) का रिकॉर्ड भी तोड़ा.

रोहित का हुक शॉट फेवरेट

इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने 41 गेंदों पर नाबाद 144 रन की तूफानी पारी खेलते हुए 18 छक्के और 6 चौके लगाए. ‘फैनकोड’ के अनुसार चौहान ने कहा,‘‘मैं रोहित शर्मा का बड़ा प्रशंसक हूं. वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं और कभी दबाव में नहीं रहते हैं. परिस्थितियां कैसी भी हो वह अपने हिसाब से बल्लेबाजी करते हैं. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा. उनका हुक शॉट मेरा पसंदीदा है.’’

TRENDING NOW

चौहान हरियाणा के रहने वाले हैं और वह खुश हैं कि उन्हें एस्टोनिया में क्रिकेट खेलने का मौका मिला. उन्होंने कहा,‘‘मैं अपने अंकल के कारण एस्टोनिया आया. उनका यहां रेस्तरां है जिसमें मैं काम करता हूं. मैंने 2019 के बाद यहां क्रिकेट खेलना शुरू किया. मैंने गूगल से टीमों के नंबर लिए और फिर उनसे संपर्क करके यहां अपनी क्रिकेट यात्रा की शुरुआत की.’’