इंग्‍लैंड के पूर्व ऑलराउंडर का 57 साल की उम्र में हुआ निधन, ECB ने दी श्रद्धांजलि

डेविड केपल ने इंग्‍लैंड के लिए 15 टेस्ट और 23 वनडे खेले हैं।

By Cricket Country Staff Last Published on - September 2, 2020 9:33 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर डेविड केपल (David Capel ) का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे। इंग्लैंड के लिये 1987 से 1990 तक 15 टेस्ट और 23 वनडे खेलने वाले केपल को 2018 में ‘ब्रेन ट्यूमर’ का पता चला था। इंग्लिश काउंटी टीम नार्थम्पटनशर ने बुधवार को घोषणा की कि उनका अपने घर पर निधन हो गया।

IPL 2020: पोंटिग- अश्विन ने की मांकडिंग पर चर्चा, इस बात पर जाकर हुए सहमत

केपल इस काउंटी टीम के साथ खिलाड़ी और फिर कोच के तौर पर लगातार 32 वर्षों तक जुड़े रहे। टीम ने बताया कि 2018 में उनके ट्यूमर का पता चला था।

Powered By 

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, ‘‘यह इंग्लिश क्रिकेट परिवार के लिये दुखद खबर है। डेविड अपने युग के बेहतरीन हरफननौला खिलाड़ियों में से एक थे। ’’

लसिथ मलिंगा IPL 2020 से बाहर, पेसर जेम्स पैटिंसन को मिला मौका

केपल ने 1981 से 1998 तक नार्थम्पटनशर के लिये 270 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे और जुलाई 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ पदार्पण से काउंटी में जन्में पहले क्रिकेटर बने जिसने 77 साल में इंग्लैंड के लिये टेस्ट मैच खेला। उन्होंने इससे तीन महीने पहले वनडे पदार्पण किया था।